Direction: निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दी गई रचना /रचनांश के रचयिता के नाम का चयन उसके नीचे दिए गए चार विकल्पों से करें ।
-
प्रिय प्रवास
-
- मैथिलीशरण गुप्त
- महावीर प्रसाद द्विवेदी
- भारतेंदु हरिश्चंद्र
- अयोध्यासिंह उपाध्याय हरिऔध
- मैथिलीशरण गुप्त
सही विकल्प: D
'प्रिय प्रवास' अयोध्या सिंह उपाध्याय 'हरिऔध' द्वारा रचित महाकाव्य है। प्रिय प्रवास 'खड़ी बोली' में रचित महाकाव्य है। इनकी अन्य रचनाएं हैं - पद्य प्रसून, चुभते चौपदे एवं रस कलश आदि।