रचना - रचयिता


Direction: निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दी गई रचना /रचनांश के रचयिता के नाम का चयन उसके नीचे दिए गए चार विकल्पों से करें ।

  1. चित्रलेखा









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: B

    'चित्रलेखा' उपन्यास भगवतीचरण वर्मा की कृति है। इनकी अन्य रचनाये भूले-बिसरे चित्र, टेढ़े-मेढ़े रास्ते एवं सबहिं नचावतराम गोसाई है।


  1. प्रेमसागर










  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: C

    'प्रेमसागर' की रचना लल्लू लाल ने की है। यह खड़ी बोली गद्य की रचना है। इसमें भागवत के दशम स्कंध की कथा है।



  1. चन्द्रकान्ता









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: C

    'चन्द्रकान्ता' की रचना बाबू देवकीनंदन खत्री ने की है। इनकी अन्य रचनाएं काजर की कोठरी, भूतनाथ, नरेंद्र मोहिनी, वीरेंद्र वीर एवं चन्द्रकान्ता संतति है।


  1. दोहाकोश










  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: C

    'दोहाकोश' रचना सरहपाद की है।



  1. निशा निमन्त्रण









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: B

    'निशा निमन्त्रण' रचना हरिवंशराय बच्चन की है। इनकी अन्य रचनाएं - मधुशाला, मधुबाला, मधुकलश, प्रणय पत्रिका, आकुल अन्तर एवम मिलन यामिनी है।