रचना - रचयिता
Direction: निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दी गई रचना /रचनांश के रचयिता के नाम का चयन उसके नीचे दिए गए चार विकल्पों से करें ।
- सप्त सुमन
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
NA
सही विकल्प: A
'सप्त सुमन' रचना प्रेमचंद की है। प्रेमचंद को कथा सम्राट कहते हैं। उन्होंने अनेक उपन्यास और कई कहानियों की रचना की है। इसमें गोदान, निर्मला, गवन, कर्मभूमि एवं रंगभूमि सर्वश्रेष्ठ उपन्यास है।
- रंगभूमि (उपन्यास)
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
NA
सही विकल्प: C
रंगभूमि (उपन्यास) की रचना प्रेमचंद्र ने की थी। उनके अन्य उपन्यास हैं - कायाकल्प, सेवासदन, कर्मभूमि, रंगभूमि, निर्मला, गवन, गोदान एवं मंगलसूत्र आदि।
- नमक का दरोगा (कहानी)
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
NA
सही विकल्प: A
'नमक का दरोगा' (कहानी) मुंशी प्रेमचंद द्वारा लिखी गई है। इनकी अन्य कहानियां है - पंच परमेश्वर, मंत्र, दो जोड़ी बैल, बूढ़ी काकी ,सद्गति, गुल्ली डण्डा, शतरंज के खिलाड़ी, कफन एवं अलग्योझा आदि।
- विनयपत्रिका
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
NA
सही विकल्प: D
'विनयपत्रिका' तुलसीदास की रचना है। तुलसीदास रामभक्ति धारा के कवि थे। जबकि सूरदास एवं कृष्णदास कृष्ण भक्ति धारा के कवि एवं महादेवी वर्मा छायावाद युग की कवित्री थी।
- मृगावती
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
NA
सही विकल्प: B
'मृगावती' की रचना कुतबन ने की थी। कुतबन सूफी काव्य धारा के कवि हैं।