रचना - रचयिता
Direction: निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दी गई रचना /रचनांश के रचयिता के नाम का चयन उसके नीचे दिए गए चार विकल्पों से करें ।
- हार की जीत (कहानी)
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
NA
सही विकल्प: A
हार की जीत (कहानी) की रचना सुदर्शन द्वारा की गयी है। यह एक प्रेरणादायक कहानी है।
- आषाढ़ का एक दिन (नाटक)
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
NA
सही विकल्प: C
मोहन राकेश ने आषाढ़ का एक दिन, लहरों के राजहंस एवं आधे-अधूरे नाटकों की रचना की थी। आषाढ़ का एक दिन नाटक कालिदास के जीवन परआधारित है।
- हल्दीघाटी
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
NA
सही विकल्प: B
'हल्दीघाटी' की रचना श्यामनारायण पाण्डेय की है। यह महाराणा प्रताप के जीवन पर आधारित रचना है। उन्होंने रानी पद्मिनी के जीवन पर आधारित 'जौहर' कविता की रचना की थी।
- मैथिल कोकिला
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
NA
सही विकल्प: A
विद्यापति आदिकालीन मैथिली साहित्य के कवि हैं। इन्हें 'मैथिल कोकिला' कहा जाता है। इन्होंने 'विद्यापति पदावली' की रचना की थी। इनके गीत घर-घर गाए जाते हैं।
- नीरजा
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
NA
सही विकल्प: C
नीरजा कविता की रचना महादेवी वर्मा ने की थी। महादेवी वर्मा छायावादी कवियित्री थी। इनको 'यामा' नामक काव्य संकलन के लिए हिंदी का ज्ञानपीठ पुरस्कार प्रदान किया गया।