Direction: निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दी गई रचना /रचनांश के रचयिता के नाम का चयन उसके नीचे दिए गए चार विकल्पों से करें ।
-
जिंदगी के असली मजे उनके लिए नहीं है जो फूलों की छाँह के नीचे खेलते और सोते हैं, बल्कि फूलों की छाँह के नीचे अगर जीवन का कोई स्वाद छिपा है, तो वह भी उन्हीं के लिए जो दूर रेगिस्तान से आ रहे हैं, जिनका कंठ सूखा हुआ है, ओठ फटे हुए हैं और सारा बदन पसीने से तर है।
-
- बालमुकुंद गुप्त
- गुलाबराय
- रामचंद्र शुक्ल
- रामधारी सिंह दिनकर
- बालमुकुंद गुप्त
सही विकल्प: D
"जिंदगी के असली--------पसीने से तर है।" पंक्तियों की रचना रामधारी सिंह 'दिनकर' ने की थी। 'दिनकर' प्रगतिवादी कवि है। इनकी प्रसिद्ध रचना 'उर्वशी' है।