Direction: निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दी गई रचना /रचनांश के रचयिता के नाम का चयन उसके नीचे दिए गए चार विकल्पों से करें ।
-
पुष्प की अभिलाषा (कविता)
-
- रामचंद शुक्ल
- निराला
- माखनलाल चतुर्वेदी
- दिनकर
- इनमें से कोई नहीं
- रामचंद शुक्ल
सही विकल्प: C
'पुष्प की अभिलाषा' (कविता) की रचना माखनलाल चतुर्वेदी ने की थी। इनकी प्रसिद्ध कविता है 'मुझे तोड़ लेना वनमाली उस की प्रथम पंक्तियां हैं।