साधारण ब्याज


प्रतियोगी गणित

  1. रु 4000 को योजना A में , दो वर्ष के लिए , 7% वार्षिक की दर से निवेशित करने पर अर्जित साधारण ब्याज , रु x को पांच वर्ष के लिए , समान वार्षिक दर से समान योजना में निवेशित करने पर अर्जित ब्याज का आधा है। x का मान कितना है ?











  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    योजना A में , P = रु 4000 , R = 7% , T = 2 वर्ष
    ∴ साधारण ब्याज SI = ( P x R x T )/100 फार्मूला से
    = ( 4000 x 7 x 2 )/100 = रु 560

    सही विकल्प: E

    योजना A में , P = रु 4000 , R = 7% , T = 2 वर्ष
    ∴ साधारण ब्याज SI = ( P x R x T )/100 फार्मूला से
    = ( 4000 x 7 x 2 )/100 = रु 560
    चूँकि यह ब्याज रु x को समान योजना तथा समान दर पर निवेश द्वारा अर्जित ब्याज से आधा है। इसलिए रु x को समान योजना तथा समान दर पर प्राप्त ब्याज इसका दोगुना होगा।
    ∴ रु x के निवेश द्वारा अर्जित आय = 2 x 560 = रु 1120
    ∴ साधारण ब्याज SI = ( P x R x T )/100
    ⇒ 1120 = [ x × 7 x 5 ]/100
    ⇒ x = ( 1120 x 100 )/( 7 x 5 ) = 160 x 20 = 3200
    अतः x का मान = रु 3200 होगा ।


  1. दी गई साधारण ब्याज की किसी दर से किसी समय के लिए मूलधन व मिश्रधन 4 : 5 के अनुपात में है। 3 वर्ष के बाद उसी ब्याज की दर से मूलधन व मिश्रधन का अनुपात 5 : 7 हो जाता है। ब्याज की दर है









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    माना मूलधन = रु Q, वार्षिक दर = R% , समय = T वर्ष
    ∴ A = P [ 1 + RT/100 ]
    प्रश्नानुसार , 5Q = 4Q [ 1 + RT/100 ]
    ⇒ 5 = 4 + 4RT/100
    ⇒ 4RT = 100
    ⇒ RT = 100/4 = 25 ............. ( 1 )

    सही विकल्प: C

    माना मूलधन = रु Q, वार्षिक दर = R% , समय = T वर्ष
    ∴ A = P [ 1 + RT/100 ]
    प्रश्नानुसार , 5Q = 4Q [ 1 + RT/100 ]
    ⇒ 5 = 4 + 4RT/100
    ⇒ 4RT = 100
    ⇒ RT = 100/4 = 25 ............. ( 1 )
    इसी प्रकार , 3 वर्ष के बाद मूलधन = रु y , वार्षिक दर = R% , समय = ( T + 3 )वर्ष
    प्रश्नानुसार , 7y = 5y [ 1 + R ( T + 3 )/100 ]
    ⇒ 7 = 5 + 5R ( T + 3 )/100
    ⇒ R ( T + 3 ) = 40
    ⇒ RT + 3R = 40
    ⇒ 25 + 3R = 40 , समी. ( 1 ) से
    ⇒ 3R = 40 - 25 = 15
    ⇒ R = 15/3 = 5%
    अतः ब्याज की दर = 5% होगी।



  1. यदि कोई धनराशि साधारण ब्याज की किसी निश्चित वार्षिक दर से 5 वर्ष में दोगुनी हो जाती है और साधारण ब्याज की किसी अन्य वार्षिक दर से 12 वर्ष में तीन गुनी हो जाती है , तो साधारण ब्याज की उन दोनों वार्षिक दरों में क्या अन्तर है ?









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    माना मूलधन = रु 100
    दिया है , मूलधन 5 वर्ष में दोगुना हो जाता है।
    ∴ साधारण ब्याज 5 वर्ष के पश्चात ( 200 - 100 ) = रु 100 होगा।
    हम जानते हैं कि
    ∴ SI = ( P x R x T )/100 फार्मूला से

    सही विकल्प: C

    माना मूलधन = रु 100
    दिया है , मूलधन 5 वर्ष में दोगुना हो जाता है।
    ∴ साधारण ब्याज 5 वर्ष के पश्चात ( 200 - 100 ) = रु 100 होगा।
    हम जानते हैं कि
    ∴ SI = ( P x R x T )/100 फार्मूला से
    ⇒ 100 = ( 100 x R x 5 )/100
    ⇒ R = ( 100 x 100 )/( 100 x 5 ) = 20% ( T = 5 वर्ष )
    दिया है , मूलधन 12 वर्ष में तीन गुना हो जाता है।
    ∴ साधारण ब्याज 12 वर्ष के पश्चात ( 300 - 100 ) = रु 200होगा।
    ∴ SI = ( P x R x T )/100
    ⇒ 200 = ( 100 x R x 12 )/100
    ⇒ R = ( 200 x 100 )/( 100 x 12 ) = ( 50/3 )% [ T = 12 वर्ष ]
    दोनों वार्षिक दरों में अंतर = ( 20 - 50/3 ) = 10/3 = 31/3%
    अतः दोनों वार्षिक दरों में अन्तर = 31/3% होगा।


  1. किसी धन को T वर्षों के लिए योजना A में साधारण ब्याज पर निवेशित किया गया। T वर्षों के बाद प्राप्त मिश्रधन , योजना में निवेशित धन का दुगुना था | योजना A से कितना धन प्राप्त होगा , यदि रु 5450 को योजना A में 2T वर्षों के लिए निवेशित किया जाए ?











  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    ∴ साधारण ब्याज SI = [ मूलधन ( P ) x दर ( R ) x समय ( T ) ]/100 ( फार्मूला से )
    साधारण ब्याज SI = P
    ⇒ P = [ P x R x T ]/100
    ⇒ RT = 100 ......... ( 1 )
    अब , मूलधन P = रु 5450 , समय T = 2T वर्ष
    पुनः , साधारण ब्याज SI = [ मूलधन ( P ) x दर ( R ) x समय ( T ) ]/100 ( फार्मूला से )

    सही विकल्प: D

    ∴ साधारण ब्याज SI = [ मूलधन ( P ) x दर ( R ) x समय ( T ) ]/100 ( फार्मूला से )
    साधारण ब्याज SI = P
    ⇒ P = [ P x R x T ]/100
    ⇒ RT = 100 ......... ( 1 )
    अब , मूलधन P = रु 5450 , समय T = 2T वर्ष
    पुनः , साधारण ब्याज SI = [ मूलधन ( P ) x दर ( R ) x समय ( T ) ]/100 ( फार्मूला से )
    = [ 5450 x R x 2T ]/100
    = [ 5450 x 2 x RT ]/100
    = [ 10900 x 100 ]/100 = रु 10900
    योजना A प्राप्त कुल धन = मूलधन + साधारण ब्याज = 5450 + 10900 = रु 16350
    अतः योजना A से रु 16350 धन प्राप्त होगा |



  1. रु 800 तीन वर्ष में साधारण ब्याज से रु 956 हो जाते हैं। यदि ब्याज की दर 3% बढ़ा दी जाए , तो रु 800 तीन वर्ष में कितने हो जाएंगे ?









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    ∴ SI = ( P x R x T )/100
    नया मिश्रधन = मूलधन + साधारण ब्याज ( फार्मूला से )

    सही विकल्प: B

    यहाँ , मूलधन P = रु 800 , R = ? , T = 3 वर्ष मिश्रधन A = रु 956
    ∴ SI = A - P = ( 956 - 800 ) = रु 156
    ∴ SI = ( P x R x T )/100
    ⇒ 156 = ( 800 x R x 3 )/100 ⇒ R = 156/( 8 x 3 ) = 6.5%
    अब नई दर = 6.5 + 3 = 9.5%
    नया मिश्रधन = मूलधन + साधारण ब्याज ( फार्मूला से )
    = 800 + ( 800 x 9.5 x 3 )/100
    = 800 + ( 8 x 9.5 x 3 ) = 800 + 228 = रु 1028
    अतः नया मिश्रधन = रु 1028 होगा।