साधारण ब्याज
- एक धनराशि रु 1440 को तीन भागों में बाँटकर उधार दिया गया कि पहले भाग पर 3 वर्ष में 2% वार्षिक ब्याज की दर , दूसरे भाग पर 4 वर्ष में 3% वार्षिक ब्याज की दर तथा तीसरे भाग पर 5 वर्ष में 4% वार्षिक ब्याज की दर से ब्याज बराबर हैं , तो प्राप्त सबसे अधिक तथा सबसे कम धनराशि का अन्तर क्या होगा ?
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
प्रश्नानुसार , R1 = 2% , T1 = 3 वर्ष R2 = 3% , T2 = 4 वर्ष , R3 = 4% , T3 = 5 वर्ष
∴ तीनों भागों का अनुपात = 1/( R1 x T1 ) : 1/( R2 x T2 ) : 1/( R3 x T3 )सही विकल्प: B
प्रश्नानुसार , R1 = 2% , T1 = 3 वर्ष R2 = 3% , T2 = 4 वर्ष , R3 = 4% , T3 = 5 वर्ष
∴ तीनों भागों का अनुपात = 1/( R1 x T1 ) : 1/( R2 x T2 ) : 1/( R3 x T3 ) = 1/( 2 x 3 ) : 1/( 3 x 4 ) : 1/( 4 x 5 ) = 1/6 : 1/12 : 1/20 = 10 : 5 : 3
अब , सबसे अधिक धनराशि = 10/( 10 + 5 + 3 ) x 1440 = ( 10/18 ) x 1440 = रु 800
तथा सबसे कम धनराशि = 3/( 10 + 5 + 3 ) x 1440 = ( 3/18 ) x 1440 = रु 240
∴ सबसे अधिक धनराशि तथा सबसे कम धनराशि का अन्तर = 800 - 240 = रु 560
- किसी धनराशि का साधारण ब्याज मूलधन का 4/9 है। यदि ब्याज पर दिए जाने वाले मूलधन की अवधि के वर्ष , ब्याज की वार्षिक दर के बराबर हो , तो ब्याज की दर क्या होगी ?
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
माना मूलधन = रु P वार्षिक दर = R % , समय T = R वर्ष
साधारण ब्याज SI = रु 4P/9
∴ साधारण ब्याज SI = [ मूलधन ( P ) x दर ( R ) x समय ( T ) ]/100 ( फार्मूला से )सही विकल्प: B
माना मूलधन = रु P वार्षिक दर = R % , समय T = R वर्ष
साधारण ब्याज SI = रु 4P/9
∴ साधारण ब्याज SI = [ मूलधन ( P ) x दर ( R ) x समय ( T ) ]/100 ( फार्मूला से )
⇒ 4P/9 = [ P x R x R }/100 ⇒ R2 = 400/9
⇒ R = 20/3 = 62/3%
अतः वार्षिक दर R = 62/3% होगी।
- यदि कोई धनराशि साधारण ब्याज की दर पर चौथे और पांचवे वर्ष में क्रमशः रु 12900 और रु 14250 हो जाती है, तो ब्याज की दर कितनी है ?
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
एक वर्ष का ब्याज = 14250 - 12900 = रु 1350
4 वर्ष का ब्याज = 1350 x 4 = रु 5400
∴ साधारण ब्याज SI = [ मूलधन ( P ) x दर ( R ) x समय ( T ) ]/100 ( फार्मूला से )सही विकल्प: C
एक वर्ष का ब्याज = 14250 - 12900 = रु 1350
4 वर्ष का ब्याज = 1350 x 4 = रु 5400
मूलधन = 12900 - 5400 = रु 7500
∴ साधारण ब्याज SI = [ मूलधन ( P ) x दर ( R ) x समय ( T ) ]/100 ( फार्मूला से )
⇒ 5400 = [ 7500 x R x 4 ]/100
⇒ 5400 x 100 = 30000R
⇒ R = 54/3 = 18% प्रतिवर्ष
अतः ब्याज की दर = 18% होगी।
- रु 1900 को दो भागों में बांटकर पहले भाग को 8% दर पर 2 वर्ष के लिए तथा दूसरे भाग को 4% दर पर 3 वर्ष के लिए कर्ज पर दिया जाता है। यदि दोनों स्थितियों में प्राप्त साधारणों ब्याजों में 16 : 7 का अनुपात हो , तो 4% दर पर दी जाने वाली राशि क्या है ?
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
माना रु 1900 को दो भागों में क्रमशः A और B में बाँटा गया है।
प्रश्नानुसार , [ ( A × 8 x 2 )/100 ]/[ ( B x 4 x 3 )/100 ] = 16/7 { ∴ SI = ( P x R x T )/100 }
⇒ [ A × 8 x 2 ]/[ B x 4 x 3 ] = 16/7सही विकल्प: D
माना रु 1900 को दो भागों में क्रमशः A और B में बाँटा गया है।
प्रश्नानुसार , [ ( A × 8 x 2 )/100 ]/[ ( B x 4 x 3 )/100 ] = 16/7 { ∴ SI = ( P x R x T )/100 }
⇒ [ A × 8 x 2 ]/[ B x 4 x 3 ] = 16/7
⇒ A/B = 12/7
∴ दूसरा भाग = [ 7/( 12 + 7 ) ] x 1900 = रु 700
अतः दूसरा भाग = रु 700 होगा।
- किसी धन का साधारण ब्याज मूलधन का 1/4 है। यदि दर प्रतिशत तथा वर्षों में समय के संख्यात्मक मान समान हों , तो वार्षिक दर है
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
माना मूलधन = रु P वार्षिक दर = R % , समय = R वर्ष
∴ साधारण ब्याज SI = [ मूलधन ( P ) x दर ( R ) x समय ( T ) ]/100 ( फार्मूला से )सही विकल्प: B
माना मूलधन = रु P वार्षिक दर = R % , समय = R वर्ष
प्रश्नानुसार , SI = P/4
∴ साधारण ब्याज SI = [ मूलधन ( P ) x दर ( R ) x समय ( T ) ]/100 ( फार्मूला से )
⇒ P/4 = [ P x R x R }/100
⇒ R2 = 100/4
⇒ R2 = 25
⇒ R = 5%
अतः वार्षिक दर R = 5% होगी।