मुख्य पृष्ठ » प्रतियोगी गणित » साधारण ब्याज » प्रश्न

प्रतियोगी गणित

  1. यदि कोई धनराशि साधारण ब्याज की दर पर चौथे और पांचवे वर्ष में क्रमशः रु 12900 और रु 14250 हो जाती है, तो ब्याज की दर कितनी है ?
    1. 10%
    2. 12%
    3. 18%
    4. 20%
सही विकल्प: C

एक वर्ष का ब्याज = 14250 - 12900 = रु 1350
4 वर्ष का ब्याज = 1350 x 4 = रु 5400
मूलधन = 12900 - 5400 = रु 7500
∴ साधारण ब्याज SI = [ मूलधन ( P ) x दर ( R ) x समय ( T ) ]/100 ( फार्मूला से )
⇒ 5400 = [ 7500 x R x 4 ]/100
⇒ 5400 x 100 = 30000R
⇒ R = 54/3 = 18% प्रतिवर्ष
अतः ब्याज की दर = 18% होगी।



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.