साधारण ब्याज
- एक धनराशि को एक निश्चित समय के लिए दिया गया। 10% वार्षिक दर से मिश्रधन रु 400 है , लेकिन जब उसे 4% वार्षिक दर पर दिया गया , तब मिश्रधन रु 200 है। धनराशि है
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
प्रश्नानुसार , R2 = 4% , R1 = 10%
A1 = रु 400 , A2 = रु 200
∴ धनराशि P = [ ( A2R1 - A1R2 )/( R1 - R2 ) ] x 100 ( फार्मूला से )सही विकल्प: A
प्रश्नानुसार , R2 = 4% , R1 = 10%
A1 = रु 400 , A2 = रु 200
∴ धनराशि P = [ ( A2R1 - A1R2 )/( R1 - R2 ) ] x 100 ( फार्मूला से )
= [ ( 200 x 10 - 400 x 4 )/( 10 - 4 ) = ( 2000 - 1600 )/6 = 400/6 = रु 200/3
अतः धनराशि P = रु 200/3
- कोई धन साधारण ब्याज पर 21/2 वर्ष में रु 1012 तथा 4 वर्ष में रु 1067.20 हो जाता है। ब्याज की दर क्या है ?
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
प्रश्नानुसार , T2 = 4 वर्ष , T1 = 21/2 = 2.5 वर्ष
∴ R = [ ( A2 - A1 )/( A2T2 - A1T1 ) ] x 100 ( फार्मूला से )सही विकल्प: C
प्रश्नानुसार , T2 = 4 वर्ष , T1 = 21/2 = 2.5 वर्ष
A1 = रु 1012 , A2 = रु 1067.20
∴ R = [ ( A2 - A1 )/( A2T2 - A1T1 ) ] x 100 ( फार्मूला से )
= [ ( 1067.20 - 1012 )/( 1067.20 x 2.5 - 1012 x 4 ) ] x 100
= [ 55.20/( 2668 - 4048 ) ] x 100 = [ - 5520/1380 ] = -4% ( ऋणात्मक चिन्ह को नगण्य मानने पर )
अतः ब्याज की दर = 4%
- कोई धनराशि 2 वर्ष के अंत में रु 2250 और पांच वर्ष के अन्त में रु 2625 हो जाती है। यदि व्यक्ति को केवल साधारण ब्याज मिलता है , तो ब्याज की दर कितनी है ?
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
माना धनराशि = रु P तथा ब्याज की दर R % है ।
प्रश्नानुसार , P + [ P x R x 2 ]/100 = 2250 .......( 1 )
P + [ P x R x 5 ]/100 = 2625 ..........( 2 )
समी. (1) में से समी. (2 ) को घटाने पर
⇒ ( 3P x R )/100 = 375
⇒ PR = रु 12500 ....... ( 3 )
सही विकल्प: A
माना धनराशि = रु P तथा ब्याज की दर R % है ।
प्रश्नानुसार , P + [ P x R x 2 ]/100 = 2250 .......( 1 )
P + [ P x R x 5 ]/100 = 2625 ..........( 2 )
समी. (1) में से समी. (2 ) को घटाने पर
⇒ ( 3P x R )/100 = 375
⇒ PR = रु 12500 ....... ( 3 )
PR का मान समी. (1) में रखने पर ,
⇒ P + ( 12500 x 2 )/100 = 2250
⇒ P = 2250 - 250 = रु 2000
अब , समी. (3) से ,
R = 12500/2000 = 6.25%
अतः ब्याज की दर = 6.25%
- दो स्रोतों से रु 1500 पर 3 वर्ष के पश्चात मिले साधारण ब्याजों में रु 13.50 का अन्तर है। उनकी ब्याज दरों में अंतर होगा
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
माना दोनो स्रोतों में ब्याज दर क्रमशः R1 तथा R2है।
प्रश्नानुसार , [ 1500 x 3 x R1 ]/100 - [ 1500 x 3 x R2 ]/100 = 13.50
सही विकल्प: C
माना दोनो स्रोतों में ब्याज दर क्रमशः R1 तथा R2है।
प्रश्नानुसार , [ 1500 x 3 x R1 ]/100 - [ 1500 x 3 x R2 ]/100 = 13.50
⇒ ( R1 - R2 ) = [ 13.50 x 100 ]/( 1500 x 3 ) = 0.3%
अतः ब्याज दरों में अंतर = 0.3% होगा ।
- साधारण ब्याज की किसी दर से रु 1200 के 3 वर्ष तथा रु 800 के 4 वर्ष के ब्याजों का अन्तर रु 20 है। ब्याज की वार्षिक प्रतिशत दर है
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
यहाँ , SI2 - SI1 = रु 20 , P1 = रु 1200 , P2 = रु 800
R = ?
∴ SI2 - SI1 = [ ( P2T2 - P1T1 ) x R ]/100 ( फार्मूला से )सही विकल्प: B
यहाँ , SI2 - SI1 = रु 20 , P1 = रु 1200 , P2 = रु 800
R = ?
T2 = 4 वर्ष , T1 = 3 वर्ष
∴ SI2 - SI1 = [ ( P2T2 - P1T1 ) x R ]/100 ( फार्मूला से )
⇒ 20 = [ R x ( 800 x 4 - 1200 x 3 )/100 ]
⇒ 20 = [ R x ( 3200 - 3600 )/100 ]
⇒ 2000 = R x ( -400 ) ( ऋणात्मक चिन्ह को नगण्य मानने पर ) ⇒ R = 2000/400 = 5%
अतः ब्याज की वार्षिक प्रतिशत दर = 5% होगी ।