मुख्य पृष्ठ » प्रतियोगी गणित » साधारण ब्याज » प्रश्न

प्रतियोगी गणित

  1. दो स्रोतों से रु 1500 पर 3 वर्ष के पश्चात मिले साधारण ब्याजों में रु 13.50 का अन्तर है। उनकी ब्याज दरों में अंतर होगा
    1. 0.1%
    2. 0.2%
    3. 0.3%
    4. 0.4%
सही विकल्प: C

माना दोनो स्रोतों में ब्याज दर क्रमशः R1 तथा R2है।
प्रश्नानुसार , [ 1500 x 3 x R1 ]/100 - [ 1500 x 3 x R2 ]/100 = 13.50
⇒ ( R1 - R2 ) = [ 13.50 x 100 ]/( 1500 x 3 ) = 0.3%
अतः ब्याज दरों में अंतर = 0.3% होगा ।



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.