लघुत्तम समापवर्त्य तथा महत्तम समापवर्तक
- तीन घंटियाँ एकसाथ प्रातः 11बजे बजती है। वे तीनो क्रमशः 20 मिनट , 30 मिनट तथा 40 मिनट के अंतराल पर बजती रहती हैं । तदनुसार , वे पुनः एकसाथ किस समय बजेंगी ?
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
∴ 20 मिनट , 30 मिनट तथा 40 मिनट का ल.स . = 120 मिनट
सही विकल्प: B
∴ 20 मिनट , 30 मिनट तथा 40 मिनट का ल.स . = 120 मिनट
अतः वे तीनों घंटियाँ एकसाथ 120 मिनट पश्चात अर्थात अपरान्ह 1 बजे एकसाथ बजेंगी ।
अतः अभीष्ट समय = 11बजे + 2 घंटे =अपरान्ह 1 बजे
- वह कौन सी सबसे छोटी संख्या है , जिसको 35 से भाग देने पर शेषफल 25 प्राप्त होता है तथा 45 से भाग देने पर शेषफल 35 तथा 55 से भाग देने पर शेषफल 45 प्राप्त होता है ?
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
भाजक और शेषफल के बीच का अंतर ( k ) = 35 - 25 = 45 - 35 = 55 - 45 = 10
अब 35, 45 तथा 55 का ल. स . = 5 × 7 × 9 × 11सही विकल्प: A
भाजक और शेषफल के बीच का अंतर ( k ) = 35 - 25 = 45 - 35 = 55 - 45 = 10
अब , 35 , 45 तथा 55 का ल.स . = 5 × 7 × 9 × 11 = 3465
∴ अभीष्ट संख्या = 3465 - k = 3465 - 10
= 3455
अतः सबसे छोटी संख्या 3455 होगी ।
- वह छोटी से छोटी संख्या , जिसे यदि 8, 12, 15 व 20 से भाग देने पर शेषफल क्रमशः 5, 9, 12 व 17 प्राप्त हो ?
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
दिया है , x = 8, y = 12 , z = 15 , t = 20
, a = 5 , b = 9 , c = 12 तथा d = 17
∴ k = x - a = y - b = z - c = t - dसही विकल्प: A
दिया है , x = 8, y = 12 , z = 15 , t = 20
, a = 5 , b = 9 , c = 12 तथा d = 17
∴ k = x - a = y - b = z - c = t - d
शेषफल k = 8 - 5 = 12 - 9 = 15 - 12 = 20 - 17 = 3
अब , ( 8 , 12 , 15 व 20 ) का ल.स . = 120
∴ अभीष्ट संख्या = (8 , 12 , 15 व 20 ) का ल.स . - ( k )शेषफल ( सूत्र से )
= 120 - 3 =117
अतः सबसे छोटी संख्या = 117 होगी ।
- म.स. ( a , b ) = 1 वाले कोई पूर्णांक a और b के लिए म. स. ( a + b , a - b ) किसके तुल्य है ?
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
यदि म.स. ( a , b ) = 1 है , तो म.स. ( a + b , a - b ) या तो 1 या 2 होगा , जबकि a और b पूर्णांक है ।
सही विकल्प: C
यदि म. स. ( a , b ) = 1 है , तो म. स. ( a + b , a - b ) या तो 1 या 2 होगा , जबकि a और b पूर्णांक है ।
जैसे - ( 1 ) a = 5 , b = 2 लेने पर ,
म. स. ( 7 , 3 ) = 1
(2) a = 9 , b = 11 लेने पर ,
म. स. ( 20 , 2 ) = 2
अतः म. स. ( a , b ) = 1 वाले कोई पूर्णांक aऔर b के लिए म. स. ( a + b , a - b ) या तो 1 या 2 के तुल्य होगा ।
- x3 + 8 , x2 + 5x + 6 , और x3 + 2x2 + 4x + 8 बहुपदों का म.स. क्या है ?
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
माना
f(x) = x3 + 8 = x3 + 23
g(x) = x2 + 5x + 6 = x2 + 3x + 2x + 6
तथा
h(x) = x3 + 2x2 + 4x + 8
सही विकल्प: A
माना f(x) = x3 + 8 = x3 + 23
= ( x + 2 )( x2 - 2x + 4 )
= ( x + 2 )(x - 2 )2
= ( x + 2 )(x - 2 )(x - 2 )
g(x) = x2 + 5x + 6 = x2 + 3x + 2x + 6
= x( x + 3 ) + 2( x + 3 )
= ( x + 3 )( x + 2 )
तथा h(x) = x3 + 2x2 + 4x + 8
= x2( x + 2 ) + 4( x + 2 )
= ( x + 2 )( x2 + 4 )
∴ f(x) , g(x) तथा h(x) का म.स. = ( x + 2 )
अतः बहुपदों का म.स. ( x + 2 ) होगा ।