लघुत्तम समापवर्त्य तथा महत्तम समापवर्तक


लघुत्तम समापवर्त्य तथा महत्तम समापवर्तक

प्रतियोगी गणित

  1. पाँच अंकों वाली बड़ी से बड़ी संख्या ज्ञात करें , जो 10 , 12 , 14 , 16 , तथा 18 से पूर्णतया विभक्त हो ?









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    सर्वप्रथम 10 , 12 , 14 , 16 तथा 18 का ल. स. निकालेंगे |
    ल. स. = 2 × 2 × 3 × 5 × 7 × 4 × 3 = 5040
    ∴ पाँच अंकों वाली बड़ी से बड़ी संख्या = 99999



    सही विकल्प: C

    सर्वप्रथम 10 , 12 , 14 , 16 , तथा 18 का ल. स. निकालेंगे |
    ल. स. = 2 × 2 × 3 × 5 × 7 × 4 × 3 = 5040
    ∴ पाँच अंकों वाली बड़ी से बड़ी संख्या = 99999
    अब , 99999 को 5040 से भाग देने पर
    भाज्य = भाजक × भागफल + शेषफल ( सूत्र से )
    99999 = ( 5040 × 19 ) + 4239 (शेषफल )
    ∴ अभीष्ट संख्या = 99999 - 4239 = 95760
    अतः पाँच अंकों वाली बड़ी से बड़ी संख्या 95760 होगी ।


  1. तीन व्यक्ति एक साथ टहलना आरम्भ करते हैं तथा उनके क़दमों की माप क्रमशः 40 सेमी , 42 सेमी तथा 45 सेमी हैं । प्रत्येक व्यक्ति कितनी न्यूनतम दूरी तक चले ताकि प्रत्येक व्यक्ति समान दूरी को पूर्ण चरणों में पूरा कर लें ?









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    सर्वप्रथम , न्यूनतम दूरी हेतु 40 सेमी ,42 सेमी तथा 45सेमी का ल.स. ज्ञात करना होगा ।

    सही विकल्प: A

    सर्वप्रथम , न्यूनतम दूरी हेतु 40 सेमी , 42 सेमी तथा 45 सेमी का ल. स. ज्ञात करना होगा ।
    ∴ 40 सेमी , 42 सेमी तथा 45 सेमी का ल. स. = 2 × 3 × 5 × 4 × 7 × 3 = 2520 सेमी
    = 25 मी 20 सेमी
    अतः प्रत्येक व्यक्ति 25 मी 20 सेमी की न्यूनतम दूरी तक चले ताकि प्रत्येक व्यक्ति समान दूरी को पूर्ण चरणों में पूरा कर लें |



  1. एक स्टोर में 345 लीटर रम , 120 लीटर बियर और 225 लीटर व्हिस्की हैं । ड्रम का कौन सा सबसे बड़ा आकार होगा , जिससे ये मापी जा सके ?









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    ∴ ड्रम का सबसे बड़ा आकार = 345 लीटर रम , 120 लीटर बियर और 225 लीटर व्हिस्की का म.स.
    = किन्ही दो या दो से अधिक दी गयी संख्याओं का उभयनिष्ट पद

    सही विकल्प: B

    ∴ ड्रम का सबसे बड़ा आकार = 345 लीटर रम , 120 लीटर बियर और 225 लीटर व्हिस्की का म.स.
    = किन्ही दो या दो से अधिक दी गयी संख्याओं का उभयनिष्ट पद
    ∴ ड्रम का सबसे बड़ा आकार = 15 लीटर होगा । जिससे ये मापी जा सकेगी ।


  1. एक घंटी प्रत्येक 18 मिनट पर बजती है । एक दूसरी घंटी प्रत्येक 24 मिनट पर बजती है । एक तीसरी घंटी प्रत्येक 32 मिनट पर बजती है । यदि तीनो घंटियाँ सुबहः 8 बजे एकसाथ बजती है, तो दिन में पुनःएकसाथ किस समय बजेंगी ?









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    ∴ सभी घंटियों के पुनःएकसाथ बजने में लगा समय = 18 मिनट , 24 मिनट , तथा 32 मिनट का ल. स .

    सही विकल्प: B

    ∴ सभी घंटियों के पुनःएकसाथ बजने में लगा समय = 18 मिनट , 24 मिनट , तथा 32 मिनट का ल. स . = 288 मिनट = 4 घंटे 48 मिनट
    अतः सुबहः 8 बजे के बाद घंटियों के एकसाथ बजने में लगा समय = ( 8 + 4 ) घंटे + 48 मिनट = 12 : 48 बजे
    ∴ अभीष्ट समय = 12 : 48 बजे
    अतः वे तीनों घंटियाँ एकसाथ 288 मिनट = 4 घंटे 48 मिनट पश्चात अर्थात अपरान्ह 12 : 48 बजे एकसाथ बजेंगी ।



  1. राजेश एक पार्टी के लिए ब्रेड रोल और बन ( मीठी रोटी ) खरीदने का प्रभारी है ।बन के प्रत्येक बॉक्स में 10 बन और ब्रेड रोल के प्रत्येक बॉक्स में 8 ब्रेड रोल है ।राजेश बन और ब्रेड रोल बराबर - बराबर संख्या में खरीदना चाहता है ।अकेले बन खरीदने के लिए बॉक्सों की लघुतम संख्या क्या होगी ?









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    अकेले बन खरीदने के लिए बॉक्सों की लघुतम संख्या = 10 और 8 का ल.स ./ एक बॉक्स में बन की संख्या

    सही विकल्प: C

    अकेले बन खरीदने के लिए बॉक्सों की लघुतम संख्या = 10 और 8 का ल.स ./ एक बॉक्स में बन की संख्या
    अकेले बन खरीदने के लिए बॉक्सों की लघुतम संख्या = 40/10 = 4
    अतः अकेले बन खरीदने के लिए बॉक्सों की लघुतम संख्या 4 होनी चाहिए ।