मुख्य पृष्ठ » प्रतियोगी गणित » लघुत्तम समापवर्त्य तथा महत्तम समापवर्तक » प्रश्न

लघुत्तम समापवर्त्य तथा महत्तम समापवर्तक

प्रतियोगी गणित

  1. राजेश एक पार्टी के लिए ब्रेड रोल और बन ( मीठी रोटी ) खरीदने का प्रभारी है ।बन के प्रत्येक बॉक्स में 10 बन और ब्रेड रोल के प्रत्येक बॉक्स में 8 ब्रेड रोल है ।राजेश बन और ब्रेड रोल बराबर - बराबर संख्या में खरीदना चाहता है ।अकेले बन खरीदने के लिए बॉक्सों की लघुतम संख्या क्या होगी ?
    1. 10
    2. 8
    3. 4
    4. 5
सही विकल्प: C

अकेले बन खरीदने के लिए बॉक्सों की लघुतम संख्या = 10 और 8 का ल.स ./ एक बॉक्स में बन की संख्या
अकेले बन खरीदने के लिए बॉक्सों की लघुतम संख्या = 40/10 = 4
अतः अकेले बन खरीदने के लिए बॉक्सों की लघुतम संख्या 4 होनी चाहिए ।



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.