लघुत्तम समापवर्त्य तथा महत्तम समापवर्तक
- एक घंटी प्रत्येक 18 मिनट पर बजती है । एक दूसरी घंटी प्रत्येक 24 मिनट पर बजती है । एक तीसरी घंटी प्रत्येक 32 मिनट पर बजती है । यदि तीनो घंटियाँ सुबहः 8 बजे एकसाथ बजती है, तो दिन में पुनःएकसाथ किस समय बजेंगी ?
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
∴ सभी घंटियों के पुनःएकसाथ बजने में लगा समय = 18 मिनट , 24 मिनट , तथा 32 मिनट का ल. स .
सही विकल्प: B
∴ सभी घंटियों के पुनःएकसाथ बजने में लगा समय = 18 मिनट , 24 मिनट , तथा 32 मिनट का ल. स . = 288 मिनट = 4 घंटे 48 मिनट
अतः सुबहः 8 बजे के बाद घंटियों के एकसाथ बजने में लगा समय = ( 8 + 4 ) घंटे + 48 मिनट = 12 : 48 बजे
∴ अभीष्ट समय = 12 : 48 बजे
अतः वे तीनों घंटियाँ एकसाथ 288 मिनट = 4 घंटे 48 मिनट पश्चात अर्थात अपरान्ह 12 : 48 बजे एकसाथ बजेंगी ।
- एक स्टोर में 345 लीटर रम , 120 लीटर बियर और 225 लीटर व्हिस्की हैं । ड्रम का कौन सा सबसे बड़ा आकार होगा , जिससे ये मापी जा सके ?
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
∴ ड्रम का सबसे बड़ा आकार = 345 लीटर रम , 120 लीटर बियर और 225 लीटर व्हिस्की का म.स.
= किन्ही दो या दो से अधिक दी गयी संख्याओं का उभयनिष्ट पदसही विकल्प: B
∴ ड्रम का सबसे बड़ा आकार = 345 लीटर रम , 120 लीटर बियर और 225 लीटर व्हिस्की का म.स.
= किन्ही दो या दो से अधिक दी गयी संख्याओं का उभयनिष्ट पद
∴ ड्रम का सबसे बड़ा आकार = 15 लीटर होगा । जिससे ये मापी जा सकेगी ।
- तीन व्यक्ति एक साथ टहलना आरम्भ करते हैं तथा उनके क़दमों की माप क्रमशः 40 सेमी , 42 सेमी तथा 45 सेमी हैं । प्रत्येक व्यक्ति कितनी न्यूनतम दूरी तक चले ताकि प्रत्येक व्यक्ति समान दूरी को पूर्ण चरणों में पूरा कर लें ?
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
सर्वप्रथम , न्यूनतम दूरी हेतु 40 सेमी ,42 सेमी तथा 45सेमी का ल.स. ज्ञात करना होगा ।
सही विकल्प: A
सर्वप्रथम , न्यूनतम दूरी हेतु 40 सेमी , 42 सेमी तथा 45 सेमी का ल. स. ज्ञात करना होगा ।
∴ 40 सेमी , 42 सेमी तथा 45 सेमी का ल. स. = 2 × 3 × 5 × 4 × 7 × 3 = 2520 सेमी
= 25 मी 20 सेमी
अतः प्रत्येक व्यक्ति 25 मी 20 सेमी की न्यूनतम दूरी तक चले ताकि प्रत्येक व्यक्ति समान दूरी को पूर्ण चरणों में पूरा कर लें |
- चार धावकों ने एक वृत्ताकार पथ पर एक ही बिंदु से अपनी दौड़ आरम्भ की । उन्होंने उस पथ का एक चक्कर पूरा करने में क्रमशः 200 सेकंड, 300 सेकंड, 360 सेकंड तथा 450 सेकंड लगाए । तदानुसार , वे पुनः पहली बार अपने आरंभिक बिंदु पर कितने समय बाद मिल पाएंगे ?
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
200 सेकंड , 300 सेकंड , 360 सेकंड तथा 450 सेकंड का ल.स .
सही विकल्प: A
200 सेकंड , 300 सेकंड , 360 सेकंड तथा 450 सेकंड का ल.स . = 1800 सेकंड
अतः वे सभी पहली बार अपने आरंभिक बिंदु पर 1800 सेकंड बाद मिल पाएंगे |
- एक दुग्ध विक्रेता के पास 21लीटर गाय का दूध हैं , 42 लीटर टोन्ड दूध है और 63 लीटर डबल टोन्ड दूध है । यदि वह उन्हें टिन के डिब्बों में इस प्रकार पैक करना चाहे कि प्रत्येक डिब्बे में उतने ही लीटर दूध हो और किसी भी दो तरह के दूध को एक डिब्बे में मिलाना न चाहे , तो डिब्बों की अपेक्षित न्यूनतम संख्या है
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
प्रत्येक डिब्बे में अधिकतम मात्रा = 21लीटर , 42 लीटर और 63 लीटर का म.स. = 21 लीटर
सही विकल्प: B
प्रत्येक डिब्बे में अधिकतम मात्रा = 21लीटर , 42 लीटर और 63 लीटर का म.स. = 21 लीटर
∴ डिब्बों की अपेक्षित न्यूनतम संख्या =दूध की मात्रा /प्रत्येक डिब्बे में अधिकतम मात्रा
= 21/21 + 42/21 + 63/21
= 1 + 2 + 3 = 6
अतः डिब्बों की अपेक्षित न्यूनतम संख्या 6 होगी ।