मुख्य पृष्ठ » प्रतियोगी गणित » लघुत्तम समापवर्त्य तथा महत्तम समापवर्तक » प्रश्न

लघुत्तम समापवर्त्य तथा महत्तम समापवर्तक

प्रतियोगी गणित

  1. एक दुग्ध विक्रेता के पास 21लीटर गाय का दूध हैं , 42 लीटर टोन्ड दूध है और 63 लीटर डबल टोन्ड दूध है । यदि वह उन्हें टिन के डिब्बों में इस प्रकार पैक करना चाहे कि प्रत्येक डिब्बे में उतने ही लीटर दूध हो और किसी भी दो तरह के दूध को एक डिब्बे में मिलाना न चाहे , तो डिब्बों की अपेक्षित न्यूनतम संख्या है
    1. 3
    2. 6
    3. 9
    4. 12
सही विकल्प: B

प्रत्येक डिब्बे में अधिकतम मात्रा = 21लीटर , 42 लीटर और 63 लीटर का म.स. = 21 लीटर
∴ डिब्बों की अपेक्षित न्यूनतम संख्या =दूध की मात्रा /प्रत्येक डिब्बे में अधिकतम मात्रा
= 21/21 + 42/21 + 63/21
= 1 + 2 + 3 = 6
अतः डिब्बों की अपेक्षित न्यूनतम संख्या 6 होगी ।



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.