मुख्य पृष्ठ » प्रतियोगी गणित » लघुत्तम समापवर्त्य तथा महत्तम समापवर्तक » प्रश्न

लघुत्तम समापवर्त्य तथा महत्तम समापवर्तक

प्रतियोगी गणित

  1. एक स्टोर में 345 लीटर रम , 120 लीटर बियर और 225 लीटर व्हिस्की हैं । ड्रम का कौन सा सबसे बड़ा आकार होगा , जिससे ये मापी जा सके ?
    1. 25 लीटर
    2. 15 लीटर
    3. 35 लीटर
    4. 5 लीटर
सही विकल्प: B

∴ ड्रम का सबसे बड़ा आकार = 345 लीटर रम , 120 लीटर बियर और 225 लीटर व्हिस्की का म.स.
= किन्ही दो या दो से अधिक दी गयी संख्याओं का उभयनिष्ट पद
∴ ड्रम का सबसे बड़ा आकार = 15 लीटर होगा । जिससे ये मापी जा सकेगी ।



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.