औसत
- 15 लड़कियों का औसत वजन 54 किग्रा है। शिक्षक का वजन जोड़ने पर औसत 2 किग्रा बढ़ गया। शिक्षक का वजन कितना था ?
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
15 लड़कियों का औसत वजन = 54 किग्रा
15 लड़कियों का कुल वजन = 54 × 15 = 810 किग्रा
शिक्षक सहित लड़कियों का कुल वजन = 16 × 56 = 896 किग्रा शिक्षक का वजन = शिक्षक सहित लड़कियों का कुल वजन - 15 लड़कियों का कुल वजन = 896 - 810 = 86 किग्रा
सही विकल्प: D
15 लड़कियों का औसत वजन = 54 किग्रा
15 लड़कियों का कुल वजन = 54 × 15 = 810 किग्रा
शिक्षक सहित लड़कियों का कुल वजन = 16 × 56 = 896 किग्रा शिक्षक का वजन = शिक्षक सहित लड़कियों का कुल वजन - 15 लड़कियों का कुल वजन = 896 - 810 = 86 किग्रा
वैकल्पिक विधि
यहाँ , n = 15 , x = 54 तथा y = 56
तब , शिक्षक का वजन = n ( y - x ) + y ( ∴ जहाँ n = लड़कियों की संख्या , x= 15 लड़कियों का औसत वजन , y = 15 लड़कियों व शिक्षक का औसत वजन )
= 15 (56 -54 ) + 56
= 30 + 56 = 86 किग्रा
- एक आदमी पहले 7 महीनो में औसत रु 1694.70 प्रति महीना व्यय करता है और अगले 5 महीनों में रु 1810.50 प्रति महीना। यदि वह पूरे वर्ष के दौरान रु 3084.60 बचाता है , तो उसका मासिक वेतन है
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
माना व्यक्ति का मासिक वेतन = रु x
व्यक्ति का वार्षिक वेतन = रु 12xसही विकल्प: D
माना व्यक्ति का मासिक वेतन = रु x
व्यक्ति का वार्षिक वेतन = रु 12x
प्रश्नानुसार , व्यक्ति का कुल वार्षिक व्यय = 7 x 1694.70 + 5 x 1810.50 = 11862.90 + 9052.50 = रु 20915.40
∴ मासिक व्यय = 20915.40/12 = रु 1742.95
और मासिक बचत = 3084.60/12 = रु 257.05
∴ मासिक वेतन = मासिक व्यय + मासिक बचत = 1742.95 + 257.05 = रु 2000
अतः व्यक्ति का मासिक वेतन = रु 2000 होगा।
- पांच धनात्मक प्रेक्षण है । प्रथम तीन प्रेक्षणों का औसत 3 तथा अंतिम तीन प्रेक्षणों का औसत 9 है। यदि सभी पाँचों प्रेक्षणों का औसत 6 है तो तीसरा प्रेक्षण क्या है ?
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
∴ तीसरा प्रेक्षण = ( प्रथम तीन प्रेक्षणों का योग + अंतिम तीन प्रेक्षणों का योग ) - पांच प्रेक्षणों का योग
वैकल्पिक विधि
यहाँ , n1 = 3 , n2 = 3, x1 = 3 , x2 = 9
तथा x = 6 , n = 5
फार्मूला से , ∴ तीसरा प्रेक्षण = [ n1x1 + n2 x2 ] - nx
= ( 3 x 3 + 3 x 9 ) + ( 5 x 6 ) = 36 - 30 = 6सही विकल्प: C
∴ पाँचों प्रेक्षणों का औसत = 6
पाँचों प्रेक्षणों का योग = 5 x 6 = 30
प्रथम तीन प्रेक्षणों का औसत = 3
प्रथम तीन प्रेक्षणों का योग = 3 x 3 = 9
अंतिम तीन प्रेक्षणों का औसत = 9
अंतिम तीन प्रेक्षणों का योग = 3 x 9 = 27
∴ तीसरा प्रेक्षण = ( प्रथम तीन प्रेक्षणों का योग + अंतिम तीन प्रेक्षणों का योग ) - पांच प्रेक्षणों का योग
= ( 9 + 27 ) - 30 = 6
अतः तीसरा प्रेक्षण 6 होगा ।
वैकल्पिक विधि
यहाँ , n1 = 3 , n2 = 3, x1 = 3 , x2 = 9
तथा x = 6 , n = 5
फार्मूला से , ∴ तीसरा प्रेक्षण = [ n1x1 + n2 x2 ] - nx
= ( 3 x 3 + 3 x 9 ) + ( 5 x 6 ) = 36 - 30 = 6
- एक कक्षा की लड़कियों का परीक्षा में प्राप्तांकों का औसत 85 है और उसी कक्षा में लड़कों के प्राप्तांकों का औसत 87 है। यदि लड़कियां और लड़कों का अनुपात 4 : 5 है तो पूरी कक्षा के औसत अंक ( अनुमानतः ) कितने है ?
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
औसत = [ n1x1 + n2 x2 ]/( n1 + n2 ) ( फार्मूला से , )
सही विकल्प: B
औसत = [ n1x1 + n2 x2 ]/( n1 + n2 ) ( फार्मूला से , )
पूरी कक्षा के औसत अंक = [ 85 × 4 + 87 × 5 ]/( 4 + 5 )
= [ 340 + 435 ]/9 = 775/9 = 86.1
अतः पूरी कक्षा के औसत अंक 86.1 होंगे।
- आठ क्रमिक संख्याएँ गई हैं। यदि मध्य में आने वाली दो संख्यायों का औसत 6 है , तो आठ दी गई संख्याओं का योगफल है
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
माना आठ क्रमिक संख्याएँ x , ( x + 1 ) , ( x + 2 ) , ( x + 3 ) , ( x + 4 ) , ( x + 5 ) , ( x + 6 ) , ( x + 7 ) हैं।
सही विकल्प: B
माना आठ क्रमिक संख्याएँ x , ( x + 1 ) , ( x + 2 ) , ( x + 3 ) , ( x + 4 ) , ( x + 5 ) , ( x + 6 ) , ( x + 7 ) हैं।
प्रश्नानुसार , [ ( x + 3 ) + ( x + 4 ) ]/2 = 6
⇒ 2x + 7 = 12
⇒ 2x = 12 - 7 = 5
⇒ x = 5/2
∴ आठ दी गई संख्याओं का योगफल = 8x + 28
= 8 × 5/2 + 28 = 48
अतः आठ दी गई संख्याओं का योगफल 48 होगा।