संख्या श्रेणी


प्रतियोगी गणित

Direction: निम्नलिखित प्रश्नो में दी गयी संख्या श्रंखलाओ में एक संख्या गलत है । गलत संख्या को चुनिए ।

  1. 6, 7, 16, 41, 90, 154, 292











  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    6 + x2 = 7,
    7 + x2 = 16,
    16 + x2 = 41,
    41 + x2 = 90,
    ..........................................
    ...........................................

    सही विकल्प: E

    6 + x2 = 7, (∴ जहाँ x = 1, 3, 5, 7, 9, 11 रखने पर )
    7 + x2 = 16,
    16 + x2 = 41,
    41 + x2 = 90,
    90 + x2 = 171, होना चाहिए । लेकिन प्रश्न में 154 दिया हुआ है ।
    171 + x2 = 292


  1. 7.5, 47.5, 87.5, 157.5, 247.5, 357.5, 487.5











  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    दी गयी श्रेढ़ी में संख्यायों को जोड़ने पर श्रेणी पद प्राप्त हो रहे है ।
    जैसे ( 30, 50, 70, 90, 110, 130)

    सही विकल्प: D

    दी गयी श्रेढ़ी में संख्यायों को जोड़ने पर श्रेणी पद प्राप्त हो रहे है ।
    जैसे (30, 50, 70, 90, 110, 130)
    अतः 7.5 + 30 = 37.5, होना चाहिए । लेकिन प्रश्न में 47.5 दिया हुआ है ।
    37.5 + 50 = 87.5,
    87.5 + 70 = 157.5,
    157.5 + 90 = 247.5,
    247.5 + 110 = 357.5,
    357.5 + 130 = 487.5
    अतः दूसरा पद = 37.5 होगा ।



  1. 150, 290, 560, 1120, 2140, 4230, 8400











  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    अतः इस श्रेणी में प्रत्येक पद में 2 से गुणा करके तथा 10, 20, 30, 40, 50, 60 घटाने पर श्रेणी पद प्राप्त हो रहे है ।

    सही विकल्प: C

    अतः इस श्रेणी में प्रत्येक पद में 2 से गुणा करके तथा 10, 20, 30, 40, 50, 60 घटाने पर श्रेणी पद प्राप्त हो रहे है ।
    150x - z = 290, जहाँ x = 2 व z = 10, 20, 30, 40, 50, 60 रखने पर
    290x - z = 560,
    560x - z = 1090, होना चाहिए । लेकिन प्रश्न में 1120 दिया हुआ है ।
    1090x - z = 2140,
    2140x - z = 4230,
    4230x - z = 8400
    अतः चौथा पद = 1090 होगा ।


  1. 41, 45, 61, 97, 181, 261, 405











  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    इस श्रेणी में कुछ प्राकृतिक सम संख्यायों के वर्ग जोड़कर श्रेणी पद प्राप्त हो रहे है ।
    जैसे ( 2, 4, 6 ,8, 10, 12)
    41 + n2 =4 5 , n = 2 ,4, 6, 8, 10, 12 रखने पर

    सही विकल्प: A

    इस श्रेणी में कुछ प्राकृतिक सम संख्यायों के वर्ग जोड़कर श्रेणी पद प्राप्त हो रहे है ।
    जैसे ( 2, 4, 6 ,8, 10, 12)
    41 + n2 = 45 , n=2, 4, 6, 8, 10, 12 रखने पर
    45 + n2 = 61,
    61 + n2 = 97,
    97 + n2 = 161, होना चाहिए । लेकिन प्रश्न में 181दिया हुआ है ।
    161 + n2 = 261,
    261 + n2 = 405
    अतः पाँचवा पद =161 होगा ।



  1. 5, 6, 16, 57, 245, 1245, 7506











  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    इस श्रेणी में कुछ प्राकृतिक संख्यायों से गुणा करके तथा उनमे वही प्राकृतिक संख्यायों के वर्ग करके जोड़ने पर श्रेणी पद प्राप्त हो रहे है ।

    सही विकल्प: D

    इस श्रेणी में कुछ प्राकृतिक संख्यायों से गुणा करके तथा उनमे वही प्राकृतिक संख्यायों के वर्ग करके जोड़ने पर श्रेणी पद प्राप्त हो रहे है । जैसे -
    5x + z2 = 6, जहाँ x व z = 1, 2, 3, 4, 5, 6 रखने पर
    6x + z2 = 16,
    16x + z2 = 57,
    57x + z2 = 244, होना चाहिए । लेकिन प्रश्न में 245 दिया हुआ है ।
    244x + z2 = 1245,
    1245x + z2 = 7506
    अतः पाँचवा पद = 244 होगा ।