संख्या श्रेणी


प्रतियोगी गणित

Direction: निम्नलिखित प्रश्नो में दी गयी संख्या श्रंखलाओ में एक संख्या गलत है । गलत संख्या को चुनिए ।

  1. 18, 33, 63, 108, 165, 243









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    चूँकि अतः दी गयी इस श्रेणी में 15के गुणज को जोड़ने पर श्रेणी पद प्राप्त हो रहे है । जैसे -
    पहला पद + 15 = दूसरा पद ⇒ 18 + 15 = 33;
    ...............................................................
    ...............................................................

    सही विकल्प: A

    चूँकि अतः दी गयी इस श्रेणी में 15के गुणज को जोड़ने पर श्रेणी पद प्राप्त हो रहे है । जैसे -
    पहला पद + 15 = दूसरा पद ⇒ 18 + 15 = 33;
    दूसरा पद + 30 = तीसरा पद ⇒ 33 + 30 = 63;
    तीसरा पद + 45 = चौथा पद ⇒63 + 45 =108 ;
    चौथा पद + 45 = पाँचवा पद ⇒108 + 60 =168 ;
    लेकिन चूँकि छठवाँ पद = 165 श्रेणी में दिया हुआ है ।
    अतः छठवाँ पद = 168 होगा ।
    छठवाँ पद + 75 = सातवां पद
    ⇒ 168 + 75 = 243 ;


Direction: निम्नलिखित संख्या श्रेणियों में प्रश्नचिन्ह (?) के स्थान पर क्या आएगा ?

  1. 234, 464, 280, 418, 326, ?









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    प्रश्न में दिया श्रेणी दो श्रेढियों से मिल के बना है

    विषम स्थान की श्रेणी
    पहला पद + 46 = तीसरा पद
    ⇒ 234 + 46 = 280,
    तीसरा पद + 46 = पाँचवा पद

    ⇒ 280 + 46 = 326,

    सम स्थान की श्रेणी
    दूसरा पद - 46 = चौथा
    पद ⇒ 464 -46 = 418
    चौथा पद - 46 = छठवाँ पद
    ⇒ 418 - 46 = ?

    सही विकल्प: D

    प्रश्न में दिया श्रेणी दो श्रेढियों से मिल के बना है

    विषम स्थान की श्रेणी
    पहला पद + 46 = तीसरा पद
    ⇒ 234 + 46 = 280,
    तीसरा पद + 46 = पाँचवा पद

    ⇒ 280 + 46 = 326,

    सम स्थान की श्रेणी
    दूसरा पद - 46 = चौथा
    पद ⇒ 464 -46 = 418
    चौथा पद - 46 = छठवाँ पद
    ⇒418 - 46 = ?
    ∴ ? = 372



Direction: निम्नलिखित प्रश्नो में दी गयी संख्या श्रंखलाओ में एक संख्या गलत है । गलत संख्या को चुनिए ।

  1. 32, 34, 37, 46, 62, 87, 123











  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    32 + x2 = 33,
    33 + x2 = 37,
    37 + x2 = 46,
    46 + x2 = 62,
    62 + x2 = 87,
    87 + x2 = 123

    सही विकल्प: A

    32 + x2 = 33, होना चाहिए । लेकिन प्रश्न में 34 दिया हुआ है ।
    33 + x2 = 37, ( ∴ जहाँ x = 1, 2, 3, 4, 5, 6 )
    37 + x2 = 46,
    46 + x2 = 62,
    62 + x2 = 87,
    87 + x2 = 123

    (∴ जहाँ x = 1, 2, 3, 4, 5, 6 रखने पर )
    32 + 12 = 33,
    33 + 22 = 37,
    37 + 32 = 46,
    46 + 42 = 62,
    62 + 52 = 87,
    87 + 62 = 123


  1. 225, 226, 234, 261, 325, 450











  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    225 + x3 = 226,
    226 + x3 = 234,
    234 + x3 = 261,
    261 + x3 = 325,
    325 + x3 = 450,
    171 + x3 = 292

    सही विकल्प: E

    225 + x3 = 226, (∴ जहाँ x=1, 2, 3, 4, 5 रखने पर )
    226 + x3 = 234,
    234 + x3 = 261,
    261 + x3 = 325,
    325 + x3 = 450,
    171 + x3 = 292

    अतः यह श्रेणी क्रम सही है ।



  1. 1, 16, 81, 256, 625, 1296











  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    अतः इस श्रेणी में कुछ प्राकृतिक संख्यायों के चतुर्थ घात दिए हुए है जैसे (1, 2, 3, 4 ,5, 6)
    श्रेणी पद = n4 , n = 1, 2, 3, 4, 5, 6 रखने पर

    सही विकल्प: E

    अतः इस श्रेणी में कुछ प्राकृतिक संख्यायों के चतुर्थ घात दिए हुए है
    जैसे - (1, 2, 3, 4 ,5, 6)
    श्रेणी पद = n4 , n = 1, 2, 3, 4, 5, 6 रखने पर
    14 = 1,
    24 = 16,
    34 = 81,
    44 = 256,
    54 = 625,
    64 = 1296,