संख्या श्रेणी


प्रतियोगी गणित

Direction: निम्नलिखित प्रश्नो में दी गयी संख्या श्रंखलाओ में एक संख्या गलत है । गलत संख्या को चुनिए ।

  1. 510, 460, 420, 390, 370, 350









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    ∴ चूँकि दी गयी श्रेणी का पैटर्न लगातार 10 के गुणज के घटते क्रम में कम हो रहा है ।

    सही विकल्प: D

    ∴ चूँकि दी गयी श्रेणी का पैटर्न लगातार 10 के गुणज के घटते क्रम में कम हो रहा है । अतः
    510 - 50 = 460,
    420 - 40 = 420,
    420 - 30 = 390,
    390 - 20 = 370,
    370 - 10 = 360 होना चाहिए ।
    लेकिन प्रश्न में 350 दिया हुआ है ।


  1. 99, 80, 64, 48, 35, 24











  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    दी गयी श्रेढ़ी में प्राकृतिक संख्यायों के वर्ग करके उनमे से 1 घटाने पर श्रेणी पद प्राप्त हो रहे है |

    सही विकल्प: B

    दी गयी श्रेढ़ी में प्राकृतिक संख्यायों के वर्ग करके उनमे से 1 घटाने पर श्रेणी पद प्राप्त हो रहे है |
    n2 - 1, जहाँ n = 10, 9, 8, 7, 6, 5 रखने पर
    102 - 1 = 99,
    92 - 1 = 80,
    82 - 1 = 63, होना चाहिए । लेकिन प्रश्न में 64 दिया हुआ है ।
    72 - 1 = 48,
    62 - 1 = 35,
    52 - 1 = 24
    अतः तीसरा पद = 63 होगा ।



  1. 6, 12, 21, 32, 45, 60









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    दी गयी इस श्रेणी में विषम संख्यायों को जोड़ने पर श्रेणी पद प्राप्त हो रहे है । जैसे -
    पहला पद + 7 = दूसरा पद ⇒ 6 + 7 = 13;

    सही विकल्प: A

    चूँकि अतः दी गयी इस श्रेणी में विषम संख्यायों को जोड़ने पर श्रेणी पद प्राप्त हो रहे है । जैसे -
    पहला पद + 7 = दूसरा पद ⇒ 6 + 7 = 13;
    लेकिन चूँकि दूसरा पद =12 श्रेणी में दिया हुआ है ।
    अतः पहला पद = 5 होगा ।
    दूसरा पद + 9 = तीसरा पद ⇒ 12 + 9 = 21;
    तीसरा पद + 11 = चौथा पद ⇒ 21 + 11 = 32 ;
    चौथा पद + 13 = पाँचवा पद ⇒ 32 + 13 = 45
    पाँचवा पद + 15 = छठवाँ पद ⇒ 45 + 15 = 60


  1. 6, 7, 16, 51, 210, 1045, 6276











  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    दी गयी श्रेढ़ी में प्राकृतिक संख्यायों से गुणा करके उनमे 1, 2, 3, 4, 5, 6 को जोड़ने पर श्रेणी पद प्राप्त हो रहे है ।

    सही विकल्प: C

    दी गयी श्रेढ़ी में प्राकृतिक संख्यायों से गुणा करके उनमे 1, 2, 3, 4, 5, 6 को जोड़ने पर श्रेणी पद प्राप्त हो रहे है ।
    6x + z= 7, जहाँ x = z = 1, 2, 3, 4 , 5, 6 रखने पर
    7x + z = 16,
    16x + z = 51,
    51x + z = 208, होना चाहिए । लेकिन प्रश्न में 210 दिया हुआ है ।
    208x + z = 1045,
    1045x + z = 6276
    अतः पाँचवा पद = 208 होगा ।



  1. 7, 18, 40, 106, 183, 282, 403











  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    ∴ चूँकि दी गयी श्रेणी का पैटर्न लगातार 11 के विषम गुणज के बढ़ते क्रम में बढ़ रहा है ।

    सही विकल्प: C

    ∴ चूँकि दी गयी श्रेणी का पैटर्न लगातार 11 के विषम गुणज के बढ़ते क्रम में बढ़ रहा है ।
    अतः 7 + 11 = 18,
    18 + 33 = 51, होना चाहिए । लेकिन प्रश्न में 40 दिया हुआ है ।
    51 + 55 = 106,
    106 + 77 = 183,
    183 + 99 = 282
    282 + 121 = 403