Direction: निम्नलिखित प्रश्नो में दी गयी संख्या श्रंखलाओ में एक संख्या गलत है । गलत संख्या को चुनिए ।
-
6, 7, 16, 51, 210, 1045, 6276
-
- 7
- 6
- 210
- 16
- इनमे से कोई नहीं ।
सही विकल्प: C
दी गयी श्रेढ़ी में प्राकृतिक संख्यायों से गुणा करके उनमे 1, 2, 3, 4, 5, 6 को जोड़ने पर श्रेणी पद प्राप्त हो रहे है ।
6x + z= 7, जहाँ x = z = 1, 2, 3, 4 , 5, 6 रखने पर
7x + z = 16,
16x + z = 51,
51x + z = 208, होना चाहिए । लेकिन प्रश्न में 210 दिया हुआ है ।
208x + z = 1045,
1045x + z = 6276
अतः पाँचवा पद = 208 होगा ।