चक्रवृद्धि ब्याज
- एक व्यक्ति 15% वार्षिक की दर से कुछ धन उधार लेता है। वह उस धन को रु 1058 प्रत्येक की दो बराबर किस्तों में चुकाता है। वह धन है
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
माना धन = रु P
दिया है , दर R = 15% , n = 2 वर्ष
वार्षिक किस्त = रु 1058
तब प्रश्नानुसार , x = P/[ 100/( 100 + R ) ] + P/[ 100/( 100 + R ) ]2सही विकल्प: A
माना धन = रु P
दिया है , दर R = 15% , n = 2 वर्ष
वार्षिक किस्त = रु 1058
तब प्रश्नानुसार , x = P/[ 100/( 100 + R ) ] + P/[ 100/( 100 + R ) ]2
⇒ 1058 = P/[ ( 100/100 + 15 ) + ( 100/100 + 15 )2 ]
⇒ 1058 = P/[ ( 100/115 ) + ( 100/115 )2 ]
⇒ P = 1058 x [ ( 20/23 ) + ( 20/23 )2 ]
⇒ P = 1058 x ( 20/23 )[ 1 + 20/23 ]
⇒ P = 1058 x 20/23 x 43/23 = रु1720
अतः उधार लिया गया धन = रु 1720 होगा ।
- कुछ धनराशि वार्षिक चक्रवृद्धि की दर से 5% चक्रवृद्धि ब्याज देकर प्रति रु 17640 की दो वार्षिक किस्तों में चुकाई जाती है। उधार ली गई राशि कितनी थी ?
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
माना उधार ली गई राशि = रु P
दिया है , दर R = 5% , n = 3 वर्ष
वार्षिक किस्त = रु 17640
तब प्रश्नानुसार , x = P/[ 100/( 100 + R ) ] + P/[ 100/( 100 + R ) ]2सही विकल्प: D
माना उधार ली गई राशि = रु P
दिया है , दर R = 5% , n = 3 वर्ष
वार्षिक किस्त = रु 17640
तब प्रश्नानुसार , x = P/[ 100/( 100 + R ) ] + P/[ 100/( 100 + R ) ]2
⇒ 17640 = P/[ 100/( 100 + 5 ) ] + P/[ 100/( 100 + 5 ) ]2
⇒ 17640 = P/[ ( 100/105 ) + ( 100/105 )2 ]
⇒ P = 17640 x [ ( 20/21 ) + ( 20/21 )2 ]
⇒ P = 17640 x [ ( 420 + 400 )/441 ] ⇒ P = 40 x 820 = रु 32800
अतः उधार ली गई राशि = रु 32800 होगी ।
- योजना A में एक निश्चित दर पर वार्षिक रूप से चक्रवृद्धि ब्याज देय है। जब कुछ निश्चित धन को योजना में लगाया जाता है तो यह 2 वर्ष के पश्चात रु 14112 तथा 3 वर्ष के पश्चात रु 16934.40 हो जाता है। निवेश किया गया धन था
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
माना निवेशित की गई राशि P और ब्याज दर R % है।
दिया है , A = रु 14112 , n = 2 वर्षसही विकल्प: E
माना निवेशित की गई राशि P और ब्याज दर R % है।
दिया है , A = रु 14112 , n = 2 वर्ष
तब प्रश्नानुसार ,
⇒ 14112 = P x [ 1 + R/100 ]2 ...... ( 1 )
A = रु 16934.40 , R = ? , n = 3 वर्ष
16934.40 = P x [ 1 + R/100 ]3 ...... ( 2 )
समी ( 2 ) को समी ( 1 ) से भाग देने पर ,
⇒ 16934.40 /14112 = 1 + R/100
⇒ 1 + R/100 = 1.2 ⇒ R/100 = 1.2 - 1 = 0.2
⇒ R = 0.2 x 100 = 20%
R का मान समी ( 1 ) में रखने पर ,
14112 = P x [ 1 + 20/100 ]2
⇒ P x ( 6/5 ) x ( 6/5 ) = 14112
⇒ P = 14112 x ( 5/6 ) x ( 5/6 ) = रु 9800
वैकल्पिक विधि
यहाँ , A1 = रु 14112 , A2 = रु 16934.40 , n = 2 वर्ष
∴ मूल राशि P = A1 x [ A1/A2 ]n ( फार्मूला से )
= 14112 x [ 14112/16934.40 ]2
= 14112 x [ 5/6 ]2 = 14112 x 25/36 = रु 9800
अतः मूल राशि = रु 9800 होगी।
- चक्रवृद्धि ब्याज पर उधार दी गई धनराशि 2 वर्ष में रु 1460 तथा 3 वर्ष में रु 1606 है। ब्याज की वार्षिक दर होगी
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
∴ ब्याज की दर R = [ ( A2 - A1 ) x 100 ]/A1 ( फार्मूला से )
सही विकल्प: D
यहाँ , A1 = रु 1460 , A2 = रु 1606
∴ ब्याज की दर R = [ ( A2 - A1 ) x 100 ]/A1 ( फार्मूला से )
= [ ( 1606 - 1460 ) x 100 ]/1460
= ( 146 x 100 )/1460 = 14600/1460 = 10%
अतः ब्याज की दर R = 10% होगी।
- चक्रवृद्धि ब्याज की किसी दर से कोई धनराशि 15 वर्ष में स्वयं की दोगुनी होती है। उसी दर से वह स्वयं की 8 गुनी कितने वर्षों में होगी ?
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
यहाँ , n1 = 15 वर्ष , n2 = ? , x = 2 गुनी , y = 8 गुनी
∴ x1/n1 = y1/n2 ( फार्मूला से )सही विकल्प: B
यहाँ , n1 = 15 वर्ष , n2 = ? , x = 2 गुनी , y = 8 गुनी
∴ x1/n1 = y1/n2 ( फार्मूला से )
⇒ ( 2 )1/15 = ( 8 )1/n2
⇒ ( 2 )1/15 = ( 2 )3/n2
दोनों ओर घातों की तुलना करने पर ,
⇒ 1/15 = 3/n2 ⇒ n2 = 3 x 15 = 45 वर्ष
अतः धनराशि 45 वर्ष में स्वयं की 8 गुनी होगी ।