- 
					 एक व्यक्ति 15% वार्षिक की दर से कुछ धन उधार लेता है। वह उस धन को रु 1058 प्रत्येक की दो बराबर किस्तों में चुकाता है। वह धन है
- 
                        - रु 1720
- रु 1820
- रु 1920
- उपरोक्त मे से कोई नहीं
 
सही विकल्प: A
माना  धन  = रु  P
दिया है ,     दर  R = 15%   , n = 2 वर्ष  
वार्षिक किस्त  = रु  1058
 तब प्रश्नानुसार ,   x = P/[ 100/( 100 + R ) ] + P/[ 100/( 100 + R ) ]2
⇒          1058 = P/[ ( 100/100 + 15 ) + ( 100/100 + 15 )2 ]
⇒          1058 = P/[ ( 100/115 ) + ( 100/115 )2 ]
⇒       P = 1058 x [ ( 20/23 ) + ( 20/23 )2 ]
⇒    P = 1058 x ( 20/23 )[ 1 + 20/23 ]  
⇒  P = 1058 x 20/23 x 43/23 = रु1720
अतः  उधार लिया गया धन  = रु  1720 होगा ।  
 
	