औसत


प्रतियोगी गणित

  1. एक नाव में बैठे हुए 5 व्यक्तियों का औसत भार 38 किग्रा है। यदि नाव और नाव में बैठे हुए व्यक्तियों का औसत भार 52 किग्रा है , तो नाव का भार है









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    नाव में बैठे हुए 5 व्यक्तियों का औसत भार = 38 किग्रा
    हम जानते हैं कि
    औसत = नाव में बैठे हुए 5 व्यक्तियों के भार का योगफल /व्यक्तियों की संख्या
    38 = नाव में बैठे हुए 5 व्यक्तियों के भार का योगफल /5

    सही विकल्प: B

    नाव में बैठे हुए 5 व्यक्तियों का औसत भार = 38 किग्रा
    हम जानते हैं कि
    औसत = नाव में बैठे हुए 5 व्यक्तियों के भार का योगफल /व्यक्तियों की संख्या
    38 = नाव में बैठे हुए 5 व्यक्तियों के भार का योगफल /5
    ⇒ नाव में बैठे हुए 5 व्यक्तियों के भार का योगफल = 38 × 5 = 190 किग्रा
    पुनः नाव व नाव में बैठे हुए व्यक्तियों का औसत भार = 52 किग्रा
    नाव व नाव में बैठे हुए व्यक्तियों का कुल भार = 6 × 52 = 312 किग्रा
    अब , नाव का भार = नाव व नाव में बैठे हुए व्यक्तियों का कुल भार - नाव में बैठे हुए व्यक्तियों का कुल भार = 312 - 190 = 122 किग्रा


  1. 11 सदस्यों की एक क्रिकेट टीम ने औसत 23 रन बनाये। यदि पहले खिलाडी ने 113 रन बनाये हों तो अन्य खिलाडियों के औसत रन ज्ञात कीजिए ।









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    क्रिकेट टीम का औसत रन = 23
    कुल रन = 11 × 23 = 253

    सही विकल्प: C

    क्रिकेट टीम का औसत रन = 23
    कुल रन = 11 × 23 = 253
    पहले खिलाडी द्वारा बनाए गए रन = 113
    शेष खिलाडियों द्वारा बनाए गए रन = 253 - 113 = 140
    ∴ अभीष्ट औसत = 140/10 = 14 रन
    अतः अभीष्ट औसत = 14 रन



  1. एक स्कूल में 12 शिक्षक हैं , उनमे से एक 62 वर्ष की आयु पूर्ण कर सेवानिवृत हो गया एवं उसके स्थान पर एक नए शिक्षक की नियुक्ति हुई। इस परिवर्तन से स्टाफ की औसत आयु 3 वर्ष कम हो जाती है। नए शिक्षक की आयु क्या है ?









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    माना नए शिक्षक की आयु x वर्ष है तथा पहले शिक्षकों की आयु का औसत a वर्ष है।
    शिक्षकों की कुल आयु = 12 × a = 12a
    प्रश्नानुसार , 12 × a - 62 + x = 12( a - 3 )
    ⇒ 12a - 62 + x = 12a - 36
    ⇒ x = 62 - 36 = 26
    अतः नए शिक्षक की आयु = 26 वर्ष

    सही विकल्प: C

    माना नए शिक्षक की आयु x वर्ष है तथा पहले शिक्षकों की आयु का औसत a वर्ष है।
    शिक्षकों की कुल आयु = 12 × a = 12a
    प्रश्नानुसार , 12 × a - 62 + x = 12( a - 3 )
    ⇒ 12a - 62 + x = 12a - 36
    ⇒ x = 62 - 36 = 26
    अतः नए शिक्षक की आयु = 26 वर्ष
    वैकल्पिक विधि
    यहाँ , n = 12 , a = 62 तथा b = 3 ( ∴ जहाँ n = शिक्षकों की संख्या , a = सेवानिवृत शिक्षक की आयु , b = नए शिक्षक की नियुक्ति होने पर औसत आयु में कमी )
    ∴ नए शिक्षक की आयु =a ± nb = 62 - 12 × 3 = 62 - 36 = 26 वर्ष


  1. 10 व्यक्तियों की औसत आयु में 1 वर्ष की वृद्धि हो जाती है , यदि 42 तथा 38 वर्ष के दो आदमियों के स्थान पर दो औरतों को सम्मिलित कर लिया जाये तो दोनों औरतों की आयु का औसत है









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    यहाँ , n =10 , a = 42 + 38 = 80 वर्ष तथा b = 1वर्ष
    ∴ दोनों औरतों की कुल आयु = a + nb = 80 + 10 × 1 ( फार्मूला से )
    = 80 + 10 = 90 वर्ष
    ∴ दोनों औरतों की औसत आयु = 90/2 = 45 वर्ष

    सही विकल्प: B

    यहाँ , n =10 , a = 42 + 38 = 80 वर्ष तथा b = 1वर्ष
    ∴ दोनों औरतों की कुल आयु = a + nb = 80 + 10 × 1 ( फार्मूला से )
    = 80 + 10 = 90 वर्ष
    ∴ दोनों औरतों की औसत आयु = 90/2 = 45 वर्ष
    अतः दोनों औरतों की औसत आयु = 45 वर्ष



  1. 14 छात्रों व उनके शिक्षक की औसत आयु 15 वर्ष है। यदि शिक्षक की आयु निकाल दी जाए, तो औसत आयु एक वर्ष कम हो जाती है , तो शिक्षक की आयु होगी









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    हम जानते हैं कि ,
    ( 14 छात्र + 1 शिक्षक ) की औसत आयु = ( 14 छात्र + 1 शिक्षक ) की कुल आयु का योग / ( छात्र + शिक्षक ) की कुल संख्या

    सही विकल्प: A

    हम जानते हैं कि ,
    ( 14 छात्र + 1 शिक्षक ) की औसत आयु = ( 14 छात्र + 1 शिक्षक ) की कुल आयु का योग / ( छात्र + शिक्षक ) की कुल संख्या
    ⇒ ( 14 छात्र + 1 शिक्षक ) की कुल आयु का योग = 15 × 15 = 225 वर्ष
    14 छात्रों की औसत आयु = ( 15 - 1 ) = 14 वर्ष
    14 छात्रों की कुल आयु = 14 × 14 = 196 वर्ष
    अब , शिक्षक की आयु = ( 14 छात्र + 1 शिक्षक ) की कुल आयु का योग - 14 छात्रों की कुल आयु = 225 - 196 = 29 वर्ष
    अतः शिक्षक की आयु = 29 वर्ष होगी।