संख्या पद्धति


प्रतियोगी गणित

  1. यदि 5432*7 , 9 से विभाज्य हो , तो * के स्थान पर जो अंक होगा , वह है









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    माना की 5432∗7 में '*' के स्थान पर x आएगा | कोई भी संख्या 9 से पूर्णतया विभाजित होगी , यदि अंकों का योग 9 से विभाजित हो |

    सही विकल्प: C

    माना की 5432*7 में '*' के स्थान पर x आएगा | कोई भी संख्या 9 से पूर्णतया विभाजित होगी , यदि अंकों का योग 9 से विभाजित हो |
    5432∗7 के अंकों का योग = 5+4+3+2+x +7 = 21+X
    अतः '*' स्थान पर अंक 6 आएगा |


  1. यदि 738A6A , 11 से भाज्य है , तो A का मान है









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    ∵ सम स्थानों का योग − विषम स्थानों का योग = 0 या 11 से विभाजित हो |

    सही विकल्प: C

    ∵ सम स्थानों का योग − विषम स्थानों का योग = 0 या 11 से विभाजित हो

    ⇒ ( 3 + A + A ) - ( 7 + 8 + 6 ) = 0
    ⇒ 3 + 2A - 21 = 0
    ⇒ 2A = 18
    ∴ A = 18 ÷ 2 = 9



  1. 4390675 में 9 का स्थानीय मान क्या होगा ?









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    ∵ 9 दस हजारवें स्थान पर है |

    सही विकल्प: D

    ∵ 9 दस हजारवें स्थान पर है |
    ∴ 9 का स्थानीय मान = 9 ×10000 =90000


  1. अंकों 1, 2 और 3 से बनाई जाने वाली 3 अंको की उन सभी संख्याओं , जिनमे अंकों की पुनरावृत्ति न हो , का योग है











  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    1, 2 और 3 से बनाई जाने वाली 3 अंकों की उन सभी संख्याओं , जिनमे अंकों की पुनरावृत्ति नही,
    123
    132
    213
    231
    312
    321

    सही विकल्प: D

    1, 2 और 3 से बनाई जाने वाली 3 अंकों की उन सभी संख्याओं , जिनमे अंकों की पुनरावृत्ति न ही, का योग = 123 + 132 + 213 + 231 + 312 + 321 = 1332



  1. 10 एंव 120 के बीच में ऐसी संख्याओं में, जो 7 से पूर्णतया विभाजित है जिनमे किसी भी स्थान पर '1 ' आता है ?











  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    10 एंव 120 के बीच 7 से पूर्णतया विभाजित होने वाली संख्या निम्न है
    14, 21, 28, 35, 42, 49, 56, 63, 70, 77, 84, 91, 98, 105, 112, 119

    सही विकल्प: E

    10 एंव 120 के बीच 7 से पूर्णतया विभाजित होने वाली संख्या निम्न है
    14, 21, 28, 35, 42, 49, 56, 63, 70, 77, 84, 91, 98, 105, 112, 119
    अब, इन संख्याओं में किसी भी स्थान पर अंक 1 वाली संख्या निम्न है
    14, 21, 91, 105, 112, 119
    अतः उपरोक्त संख्याओं में 1 का अंक कुल 8 बार आता है !