लघुत्तम समापवर्त्य तथा महत्तम समापवर्तक


लघुत्तम समापवर्त्य तथा महत्तम समापवर्तक

प्रतियोगी गणित

  1. दो संख्याओं का म.स. 7 है । तदानुसार , निम्न में से कौन सी संख्या उन संख्याओं का ल.स. हो सकती है ?









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    किन्ही संख्याओं का ल.स. उनके म.स. से भाज्य होता है । अर्थात म.स. किन्ही दो या दो से अधिक दी गयी संख्याओं का उभयनिष्ट पद होता है ।

    सही विकल्प: C

    किन्ही संख्याओं का ल.स. उनके म.स. से भाज्य होता है । अर्थात म.स. किन्ही दो या दो से अधिक दी गयी संख्याओं का उभयनिष्ट पद होता है । इसलिए दिए गए विकल्पों में केवल संख्या 56 , 7से भाज्य है । अतः इन संख्याओं का ल.स. 56 हो सकता है |
    ∴ विकल्प ( c ) सत्य है ।


  1. दो संख्याओं का ल.स . व म.स. का गुणनफल 24 है। दोनों संख्याओं का अंतर 2 है । तो वे संख्यायें क्या हैं ?









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    माना वे संख्यायें x तथा y हैं ।
    प्रश्नानुसार , xy = 24 ........( 1 )
    तथा x - y = 2 ......( 2 )
    हम जानते है कि ,
    ( x + y )2 = ( x - y )2 + 4xy = ( 2 )

    सही विकल्प: D

    माना वे संख्यायें x तथा y हैं ।
    प्रश्नानुसार , xy = 24 ........( 1 )
    तथा x - y = 2 ......( 2 )
    हम जानते है कि ,
    ( x + y )2 = ( x - y )2 + 4xy = ( 2 )2 + 4 × 24 = 100
    ⇒ ( x + y )2 = 4 + 96 = 100
    ( x + y ) = √100
    ⇒ ( x + y ) = 10 ........( 3 )

    समी. ( २ ) व ( 3 ) को हल करने पर ,
    x = 6 , तथा y = 4
    अतः x व y के मान क्रमश : 6 तथा 4 होंगे ।



  1. दो संख्याओं का लघुत्तम समापवर्तक 48 तथा महत्तम समापवर्तक 8 है । यदि इनमे से एक संख्या 24 है , तो दूसरी संख्या होगी ?











  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    दिया है , लघुत्तम समापवर्तक = 48 , तथा महत्तम समापवर्तक = 8
    तथा पहली संख्या = 24
    हम जानते है कि , दो संख्याओं का गुणनफल = ल.स. × म. स. ( सूत्र से )

    सही विकल्प: C

    दिया है , लघुत्तम समापवर्तक = 48 , तथा महत्तम समापवर्तक = 8
    तथा पहली संख्या = 24
    हम जानते है कि , दो संख्याओं का गुणनफल = ल.स. × म.स. ( सूत्र से )
    ∴ 24 × दूसरी संख्या = 8 × 48
    ⇒ दूसरी संख्या = ( 8 × 18 )/24 = 16
    अतः दूसरी संख्या 16 होगी |


  1. दो संख्याओं का गुणनफल 1600 है एवं उनका महत्तम समापवर्तक 5 है , तो उनका लघुत्तम समापवर्तक ज्ञात कीजिए |









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    दिया है , दो संख्याओं का गुणनफल = 1600 , तथा महत्तम समापवर्तक = 5
    तथा
    हम जानते है कि , दो संख्याओं का गुणनफल = ल.स. × म.स. ( सूत्र से )


    सही विकल्प: C

    दिया है , दो संख्याओं का गुणनफल = 1600 , तथा महत्तम समापवर्तक = 5
    तथा
    हम जानते है कि , दो संख्याओं का गुणनफल = ल.स. × म.स. ( सूत्र से )
    लघुत्तम समापवर्तक = 1600 /5 = 320
    ∴ लघुत्तम समापवर्तक = 320
    अतः संख्यायों का ल.स. 320 होगा |



  1. यदि द्वि - अंकीय संख्याओं का लघुत्तम समापवर्तक 480 तथा महत्तम समापवर्तक 16 है , तो वे संख्यायें क्या हैं ?









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    माना वे संख्यायें 16x तथा 16y है |
    ∵ 16x तथा 16y का ल. स. = 16xy

    सही विकल्प: D

    माना वे संख्यायें 16x तथा 16y है |
    ∵ 16x तथा 16y का ल. स. = 16xy
    ∴ 16xy = 480
    ⇒ xy = 30
    ⇒ x = 5 ⇒ y = 6
    पहली संख्या = 16x = 16 × 5 = 80
    तथा दूसरी संख्या = 16y = 16 × 6 = 96
    अतः वे संख्यायें 80 , तथा 96 हैं |