वर्ग-वर्गमूल एवं घन-घनमूल


वर्ग-वर्गमूल एवं घन-घनमूल

प्रतियोगी गणित

  1. यदि √24 = 4.899 हो ,तो √( 8/3 ) का मान है









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    यदि √24 = 4.899 हो ,
    तो √( 8/3 ) = √( 8/3 ) × ( 3/3 ) = √( 24/9 )

    सही विकल्प: A

    यदि √24 = 4.899 हो ,
    तो √( 8/3 ) = √( 8/3 ) × ( 3/3 ) = √( 24/9 )
    = √24/3 = 4.899/3 = 1.633
    ∴ √( 8/3 ) = 1.633


  1. निम्नलिखित में से कौन सा कथन असत्य है ?











  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    ⇒ विकल्प ( a ) से ,
    72 का वर्ग करने पर हमें 5184 प्राप्त होता है इसलिए यह कथन सत्य है ।

    सही विकल्प: D

    ⇒ विकल्प ( a ) से ,
    72 का वर्ग करने पर हमें 5184 प्राप्त होता है इसलिए यह कथन सत्य है ।
    ⇒ विकल्प ( b ) से ,
    125 का वर्ग करने पर हमें 15625 प्राप्त होता है इसलिए यह कथन भी सत्य है ।
    ⇒ विकल्प ( c ) से ,
    38का वर्ग करने पर हमें 1444 प्राप्त होता है इसलिए यह कथन भी सत्य है ।
    ⇒ विकल्प ( d ) से ,
    34का वर्ग करने पर हमें 1296 प्राप्त नहीं होता है इसलिए यह कथन असत्य है ।
    अतः विकल्प ( d) इस प्रश्न का सही उत्तर होगा ।



  1. ( 9 )2 - ( 4 )2 = ( 7 )2 + ( 3 )2 + 364 ÷ ?











  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    ( 9 )2 - ( 4 )2 = ( 7 )2 + ( 3 )2 + 364 ÷ ?
    ⇒ 81 - 16 = 49 + 9 + 364 ÷ ?

    सही विकल्प: B

    ( 9 )2 - ( 4 )2 = ( 7 )2 + ( 3 )2 + 364 ÷ ?
    ⇒ 81 - 16 = 49 + 9 + 364 ÷ ?
    ⇒ 65 = 58 + 364/?
    ⇒ ? = 364/7
    ∴ ? = 52
    अतः ? के स्थान पर 52 होगा ।


  1. ( 0.204 × 42 ) /( 0.07 × 3.4 ) का वर्गमूल होगा









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    ∵ ( 0.204 × 42 ) /( 0.07 × 3.4 ) = ?
    ( 0.204 × 42 ) /( 0.07 × 3.4 ) = ( 204 × 42 ) /( 7 × 34 )

    सही विकल्प: B

    ∵ ( 0.204 × 42 ) /( 0.07 × 3.4 ) = ?
    ( 0.204 × 42 ) /( 0.07 × 3.4 ) = ( 204 × 42 ) /( 7 × 34 ) = 6 × 6 = 36
    ∴ √( 0.204 × 42 ) /( 0.07 × 3.4 ) = √36 = 6
    ∴ ? = 6



  1. ( 576 ) + √( 1764 ) = √?











  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    ( 576 ) + √( 1764 ) = √?
    ⇒ 24 + 42 = √?

    सही विकल्प: A

    ( 576 ) + √( 1764 ) = √?
    ⇒ 24 + 42 = √? ⇒ 66 = √?
    ⇒ ? = 662 ⇒ ? = 4356
    ∴ ? = 4356