लघुत्तम समापवर्त्य तथा महत्तम समापवर्तक


लघुत्तम समापवर्त्य तथा महत्तम समापवर्तक

प्रतियोगी गणित

  1. दो संख्याओं का ल. स. तथा म.स. क्रमशः 84 तथा 21 है । यदि दो संख्यायों का अनुपात 1 : 4 है , तो दोनों संख्याओं में से बड़ी संख्या होगी









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    माना संख्याएं क्रमशः x तथा 4xहै |
    दिया है , संख्याओं का ल. स. = 84 , तथा म.स. = 21
    हम जानते है कि, संख्याओं का गुणनफल = ल.स. × म.स. ( सूत्र से )

    सही विकल्प: A

    माना संख्याएं क्रमशः x तथा 4xहै |
    दिया है , संख्याओं का ल. स. = 84 , तथा म.स. = 21
    हम जानते है कि, संख्याओं का गुणनफल = ल.स. × म.स. ( सूत्र से )
    ⇒ x × 4x = 21 × 84 ⇒ x2 = 21 × 21
    ∴ x = 21
    बड़ी संख्या = 4x = 21 × 4 = 84
    अतः बड़ी संख्या 84 होगी |


  1. धनात्मक पूर्णांकों के ऐसे जोड़ों की संख्या जिनका योग 99 है और महत्तम समापवर्तक 9 है , है









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    प्रश्नानुसार , महत्तम समापवर्तक = 9
    ∴ माना संख्यायें 9a तथा 9b है |
    तब , 9a + 9b = 99 ⇒ a + b = 11

    सही विकल्प: A

    प्रश्नानुसार , महत्तम समापवर्तक = 9
    ∴ माना संख्यायें 9a तथा 9b है |
    तब , 9a + 9b = 99 ⇒ a + b = 11
    अब हम a और b के ऐसे जोड़े ज्ञात करेंगे , जिसमे कोई भी उभयनिष्ठ गुणनखंड न हो तथा a और b का योग सदैव 11 रहे ।
    अतः धन पूर्णांकों के युग्म = ( 1 ,10 ) , ( 2 , 9 ) , ( 3 , 8 ) , ( 4 , 7 ) , ( 5 , 6 )
    अतः अभीष्ट जोड़ों की संख्या 5 है ।