मुहावरे


Direction: नुम्नलिखित मुहावरों के चार-चार अर्थ दिये गये हैं। आपको इन अर्थों में से सटीक अर्थ का चयन करना है।

  1. तबेले की बला बन्दर के सर









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: A

    ' तबेले की बला बन्दर के सर ' का अर्थ ' अपना दोष दूसरों के सर मढ़ना ' है। वाक्य प्रयोग- जब नुकसान तुमने किया तो हर्जाना तुम्ही देगे क्यों तबेले की बला बन्दर के सर कर रहे हो।


  1. कुम्हार अपना ही घड़ा सराहता है।









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: B

    कुम्हार अपना ही घड़ा सराहता है का अर्थ ' अपनी बनाई हुई वस्तु सबको अच्छी लगती है ' है। वाक्य प्रयोग- रमेश को अपनी पत्नी का बना खाना अच्छा लगता है किसी और का नहीं। सच है कुम्हार अपना ही घड़ा सराहता है



  1. गये थे रोजा छुड़ाने, नमाज पड़ी गले









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: D

    गये थे रोजा छुड़ाने, नमाज पड़ी गले का अर्थ ' उपकार करने के बदले स्वयं दुःख भोगना ' है। वाक्य प्रयोग-गली में लड़ाई हो रही थी मामले को सुलझाने गया था तो पुलिस मुझे ही पकड़ कर ले गई यह तो गये थे रोजा छुड़ाने, नमाज पड़ी गले वाली बात होगी।


  1. गंगा गये गंगादास, जमुना गये जमुनादास









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: A

    गंगा गये गंगादास, जमुना गये जमुनादास का अर्थ जिसका कोई दृढ सिद्धान्त नहीं होता। वाक्य प्रयोग-अमर कभी किसी दल में चला जाता तो कभी किसी अन्य दल में, उसकी हालत तो गंगा गये गंगादास जमुना गये जमुनादास जैसी है।



Direction: निम्नलिखित मुहावरों एवं लोकोक्तियों के सही अर्थ चुनिए।

  1. ' मिट्टी पलीत होना ' मुहावरे का अर्थ क्या है ?









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: C

    मिट्टी पलीत होना का अर्थ ' इज्जत खराब होना ' है। वाक्य प्रयोग-मोहनीश मोहल्ले में इज्जत दार व्यक्ति माना जाता था लेकिन चोरी के इल्जाम में पुलिस उसे पकड़ के ले गयी तो उसकी मिट्टी पलीत हो गयी।