Direction: नुम्नलिखित मुहावरों के चार-चार अर्थ दिये गये हैं। आपको इन अर्थों में से सटीक अर्थ का चयन करना है।
-
तबेले की बला बन्दर के सर
-
- अपना दोष दूसरों के सर मढ़ना
- किसी का अपराध दुसरे के सर
- एक दूसरे से लडवाना
- किसी का शिकायत दूसरे से करना
- अपना दोष दूसरों के सर मढ़ना
सही विकल्प: A
' तबेले की बला बन्दर के सर ' का अर्थ ' अपना दोष दूसरों के सर मढ़ना ' है। वाक्य प्रयोग- जब नुकसान तुमने किया तो हर्जाना तुम्ही देगे क्यों तबेले की बला बन्दर के सर कर रहे हो।