Direction: नुम्नलिखित मुहावरों के चार-चार अर्थ दिये गये हैं। आपको इन अर्थों में से सटीक अर्थ का चयन करना है।
-
कुम्हार अपना ही घड़ा सराहता है।
-
- अपनी ही बड़ाई करना
- अपनी बनाई हुई वस्तु सबको अच्छी लगती है
- किसी को बोलने नहीं देना
- दूंसरों के वस्तु को तिच्छ समझमा
- अपनी ही बड़ाई करना
सही विकल्प: B
कुम्हार अपना ही घड़ा सराहता है का अर्थ ' अपनी बनाई हुई वस्तु सबको अच्छी लगती है ' है। वाक्य प्रयोग- रमेश को अपनी पत्नी का बना खाना अच्छा लगता है किसी और का नहीं। सच है कुम्हार अपना ही घड़ा सराहता है।