मुहावरे


Direction: निम्नलिखित मुहावरों में जो उपयुक्त शब्द छूट गया है, उसका रिक्त स्थान के लिए चयन करें।

  1. तुम डाल-डाल ........... पात पात।









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: B

    यहाँ रिक्त स्थान में ' हम ' शब्द आयेगा क्योंकि सही लोकोक्ति है- तुम डाल-डाल हम पात पात। इसका अर्थ है एक से बढ़कर दूसरा चालाक।


Direction: निम्नलिखित मुहावरों का उपयुक्त अर्थ चुनिये।

  1. लूट में चर्खा नफा









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: B

    लूट में चर्खा नफा का अर्थ ' कुछ भी नहीं मिलाने की स्थिति में कुछ मिल जाना ' है। वाक्य प्रयोग- सेठ जी ने इतने दिनों तुम्हारे रहने खाने-पिने का प्रबंध किया उसे पर्याप्त मानकर जो पैसा मिल रहे हैं उसे ले लो, मोटे पगार की आशा फिलहाल मत करो, क्या तुमने लूट में खर्च नफा की कहावत नहीं सुनी है।



  1. समुद्र मंथन करना









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: D

    समुद्र मंथन करना का अर्थ ' कठोर परिश्रम करना ' है। वाक्य प्रयोग-भूवैज्ञानिकों ने बुन्देलखण्ड में सोने की खोज के लिए समुद्र मंथन कर डाला।


Direction: निचे के प्रश्नों में मुहावरों के सही अर्थ बताइये।

  1. लंगोटी में फाग खेलना









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: D

    लंगोटी में फाग खेलना का अर्थ ' दरिद्रता में आनंद मनाना ' है। वाक्य प्रयोग- भोला को दो समय की रोटी भी नहीं मिलती है लेकिन फिर भी लंगोटी में फाग खेलना है।



  1. भाड़ झोंकये









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: D

    भाड़ झोंकये का अर्थ ' व्यर्थ समय नष्ट करना ' है। वाक्य प्रयोग- अरे ! तुम यहाँ भाड़ झोंकते रहोगे या नौकरी ढूँढने भी जाओगे।