Direction: निम्नलिखित मुहावरों का उपयुक्त अर्थ चुनिये।
-
लूट में चर्खा नफा
-
- कुछ भी नहीं मिलाने की स्थिति में कुछ मिल जाना
- हानि के बिना कार्य का सम्पादन
- घोर परिश्रम के बाद अल्प लाभ
- दुविधापूर्ण स्थिति
- कुछ भी नहीं मिलाने की स्थिति में कुछ मिल जाना
सही विकल्प: B
लूट में चर्खा नफा का अर्थ ' कुछ भी नहीं मिलाने की स्थिति में कुछ मिल जाना ' है। वाक्य प्रयोग- सेठ जी ने इतने दिनों तुम्हारे रहने खाने-पिने का प्रबंध किया उसे पर्याप्त मानकर जो पैसा मिल रहे हैं उसे ले लो, मोटे पगार की आशा फिलहाल मत करो, क्या तुमने लूट में खर्च नफा की कहावत नहीं सुनी है।