मुहावरे


Direction: निम्नलिखित मुहावरों का उपयुक्त अर्थ बतायें।

  1. पौ बहार होना









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: D

    ' पौ बहार होना ' मुहावरे का अर्थ ' बहुत लाभ होना ' है। वाक्य प्रयोग- इस साल गेहूँ की फसल अच्छी होने पर किसानो की पौ बहार हो गयी।


  1. अंगारों पर पैर रखना









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: C

    ' अंगारों पर पैर रखना ' का अर्थ ' जानबूझ कर खतरे का काम करना '। वाक्य प्रयोग- इमारत में आग लगाने पर सुशील ने अंगारों पर पैर रखकर सैकड़ों लोगों की जान बचाई।



Direction: निम्नलिखित प्रत्येक वाक्य में रेखांकित मुहावरे के सही अर्थ का चयन उसके निचे दिए गए विकल्पों में से कीजिए।

  1. मैंने एक बार उन्हें अपना अतिथि बनाकर टक्कर खाई किन्तु फिर यह गलती मैं नहीं करूंगा।









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: A

    मैंने एक बार उन्हें अपना अतिथि बनाकर टक्कर खाई किन्तु फिर यह गलती मैं नहीं करूंगा। इस मुहावरे का अर्थ ' नुकसान उठाना ' है।


  1. राम अपने पिता की आर्थिक स्थिति से बेपरवाह था किन्तु जब उस अपने कर्त्तव्य का बोध हुआ तो उस पर घोड़ो पानी पड़ गया









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: D

    राम अपने पिता की आर्थिक स्थिति से बेपरवाह था किन्तु जब उस अपने कर्त्तव्य का बोध हुआ तो उस पर घोड़ो पानी पड़ गया। इस मुहावरे का उपयुक्त अर्थ बहुत शर्मिंदा होना है।



Direction: निम्नलिखित मुहावरों का अर्थ पाँच विकल्पों में से चुनिए।


  1. निचे दिए गए वाक्य के संदर्भ में पाँच मुहावरे दिए गए हैं। उपयुक्त विकल्प चुनिए।
    ' अपने पिता के प्रति अपशब्द सुनकर कौन ऐसा बेटा होगा, जो क्रोध से लाल न हो जाए '











  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: B

    ' अपने पिता के प्रति अपशब्द सुनकर कौन ऐसा बेटा होगा, जो क्रोध से लाल न हो जाए ' इस वाक्य का उपयुक्त मुहावरा है- ' आँखों में खून उतर जाना '।