मुहावरे


Direction: निम्नलिखित प्रश्नों में प्रत्येक मुहावरे के अर्थ के लिए चार विकल्प दिए गए हैं। इनमें से उचित विकल्प का चयन कीजिए :

  1. गागर में सागर भरना









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: D

    गागर में सागर भरना का अर्थ ' थोड़ शब्दों में अधिक कहना ' है। वाक्य प्रयोग- कविवर रहीम को छोटे-छोटे दोहों में गागर में सागर भरा हुआ है।


  1. गीदड़ भभकी देना









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: B

    गीदड़ भभकी देना का अर्थ ' झूठा डर दिखाना ' है। वाक्य प्रयोग- अक्षत अपने मकान मालिक को हमेशा कमरा खली करने की गीदड़ भभकी देता है और वह उससे कुछ नहीं कह पता।



  1. काँटा बोना









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: B

    काँटा बोना का अर्थ ' हानि पँहुचाना ' है। वाक्य प्रयोग- रमेश हमेशा सूरज के साथ मिलकर रहता है और सूरज है कि उसके लिए सदैव काँटा बोता रहता है।


  1. गाल बजाना









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: C

    गाल बजाना का अर्थ ' डींग हाँकना ' है। वाक्य प्रयोग- रोहित के बातों पर विश्वास मत करना उसे गाल बजाने के सिवाय कुछ नहीं आता।



  1. मखमली जूते मारना









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: A

    ' मखमली जूते मारना ' का अर्थ ' मीठी बातों से लज्जित करना ' है। वाक्य प्रयोग- ऋषभ तुम भी खूब हो तुमने शेखर को मखमली जूते मार लिये और अपना काम भी निकाल लिया।