मुहावरे


Direction: निम्नलिखित प्रत्येक वाक्य में रेखांकित मुहावरे के सही अर्थ का चयन उसके निचे दिए गए विकल्पों में से कीजिए।

  1. मैंने एक बार उन्हें अपना अतिथि बनाकर टक्कर खाई किन्तु फिर यह गलती मैं नहीं करूंगा।









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: A

    मैंने एक बार उन्हें अपना अतिथि बनाकर टक्कर खाई किन्तु फिर यह गलती मैं नहीं करूंगा। इस मुहावरे का अर्थ ' नुकसान उठाना ' है।


Direction: निम्नलिखित मुहावरों का उपयुक्त अर्थ बतायें।

  1. अंगारों पर पैर रखना









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: C

    ' अंगारों पर पैर रखना ' का अर्थ ' जानबूझ कर खतरे का काम करना '। वाक्य प्रयोग- इमारत में आग लगाने पर सुशील ने अंगारों पर पैर रखकर सैकड़ों लोगों की जान बचाई।



  1. पौ बहार होना









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: D

    ' पौ बहार होना ' मुहावरे का अर्थ ' बहुत लाभ होना ' है। वाक्य प्रयोग- इस साल गेहूँ की फसल अच्छी होने पर किसानो की पौ बहार हो गयी।


Direction: निम्नलिखित मुहावरों एवं लोकोक्तियों के सही अर्थ चुनिए।

  1. खुद गंजे को नाखून न दे









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: C

    खुद गंजे को नाखून न दे का अर्थ ' अनाधिकारी को अधिकार न मिलना ' है।
    वाक्य प्रयोग- किसी भष्ट नेता के हाथ में सत्ता आने पर ऐसी गरीबी, भुखमरी और बेरोजगारी से मुक्त कैसे संभव है। क्या आपने नहीं सुना ह खुदा गंजे को नाखून न दे।



  1. कमर सीधी करना









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: A

    कमर सीधी करना का अर्थ ' थकावट दूर करना ' है। वाक्य प्रयोग- पिछले दो दिनों से देवी जागरण में लगे रहने के बाद अब कमर सीधी करने को मिला है।