मुख्य पृष्ठ » सामान्य हिन्दी » मुहावरे » प्रश्न

Direction: निम्नलिखित मुहावरों एवं लोकोक्तियों के सही अर्थ चुनिए।

  1. खुद गंजे को नाखून न दे
    1. सिद्धान्तहीन होना
    2. तुच्छ होना
    3. अनाधिकारी को अधिकार न मिलना
    4. आपत्तियों से बचाना
सही विकल्प: C

खुद गंजे को नाखून न दे का अर्थ ' अनाधिकारी को अधिकार न मिलना ' है।
वाक्य प्रयोग- किसी भष्ट नेता के हाथ में सत्ता आने पर ऐसी गरीबी, भुखमरी और बेरोजगारी से मुक्त कैसे संभव है। क्या आपने नहीं सुना ह खुदा गंजे को नाखून न दे।



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.