मुहावरे


Direction: निम्नलिखित प्रश्नों में प्रत्येक मुहावरे के अर्थ के लिए चार विकल्प दिए गए हैं। इनमें से उचित विकल्प का चयन कीजिए :

  1. आँखों पर चर्बी छाना









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: C

    आँखों पर चर्बी छाना का अर्थ ' अभिमान करना ' है। वाक्य प्रयोग- ज्यादा पैसा आ जाने से सोनू की आँखों पर चर्बी छा गयी है वह हर किसी से उल्टा- सीधा बोलता है


  1. आड़े समय पर काम आना









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: A

    आड़े समय पर काम आना का अर्थ ' मुसीबत में सहायक होना ' है। वाक्य प्रयोग- मेरे [पास लड़की के शादी के लिए धन नहीं था किन्तु रमेश आड़े समय पर काम आना और लड़की की शादी हो गयी।



  1. आधा तीतर आधा बटेर









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: D

    आधा तीतर आधा बटेर का अर्थ ' बेमेल तथा बेढंगा होना ' है। वाक्य प्रयोग- अल्पज्ञ राकेश सदैव अपने को विद्वान साबित करने में लगा रहता है और हिन्दी में बातें न कर टूटी-फूटी अंग्रेजी भाषा में बोलने की कोशिश करता है यह बात है।


  1. केर बेर का संग होना









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: D

    केर बेर का संग होना का अर्थ ' विरुद्ध स्वभाव वालों का एक साथ मिलना ' है वाक्य प्रयोग- श्री नरेन्द्र मोदी और नवाज सरीफ का लाहौर में मिलना केर बेर का संग होने के समान है।



  1. कान फूँकना









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: B

    कान फूँकना का अर्थ ' चुगली करना ' है। वाक्य प्रयोग- तुम रेनू से कोई भी बात मत कहना वह मीरा का कान फूँक देगी और व्यर्थ में तुम्हारी लड़ाई होगी।