Direction: निम्नलिखित प्रश्नों में प्रत्येक मुहावरे के अर्थ के लिए चार विकल्प दिए गए हैं। इनमें से उचित विकल्प का चयन कीजिए :
-
कान फूँकना
-
- चौकन्ना करना
- चुगली करना
- जादू टोना करना
- दीक्षित करना
- चौकन्ना करना
सही विकल्प: B
कान फूँकना का अर्थ ' चुगली करना ' है। वाक्य प्रयोग- तुम रेनू से कोई भी बात मत कहना वह मीरा का कान फूँक देगी और व्यर्थ में तुम्हारी लड़ाई होगी।