मुहावरे


Direction: निम्नलिखित मुहावरों एवं लोकोक्तियों के सही अर्थ चुनिए।

  1. खुद गंजे को नाखून न दे









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: C

    खुद गंजे को नाखून न दे का अर्थ ' अनाधिकारी को अधिकार न मिलना ' है।
    वाक्य प्रयोग- किसी भष्ट नेता के हाथ में सत्ता आने पर ऐसी गरीबी, भुखमरी और बेरोजगारी से मुक्त कैसे संभव है। क्या आपने नहीं सुना ह खुदा गंजे को नाखून न दे।


  1. कमर सीधी करना









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: A

    कमर सीधी करना का अर्थ ' थकावट दूर करना ' है। वाक्य प्रयोग- पिछले दो दिनों से देवी जागरण में लगे रहने के बाद अब कमर सीधी करने को मिला है।



Direction: निम्नलिखित मुहावरों का अर्थ पाँच विकल्पों में से चुनिए।

  1. निचे एक वाक्य दिया गया है उसके अर्थ के संदर्भ में पाँच मुहावरे दिए गए हैं। उपयुक्त मुहावरा चुनिए।
    ' कपटी लोग मित्र के निर्धन होने पर मन फेर लेते हैं। '











  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: B

    ' कपटी लोग मित्र के निर्धन होने पर मन फेर लेते हैं। ' इस वाक्य का उपयुक्त मुहावरा ' आँखें बदलना ' है।


Direction: निम्नलिखित मुहावरों का उपयुक्त अर्थ बतायें।

  1. पहाड़ काटना









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: D

    पहाड़ काटना का अर्थ है ' असंभव कार्य करना '। वाक्य प्रयोग- दशरथ मांझी ने छैनी-हथौड़ी की सहायता से पर्वत में रास्ता बनाकर पहाड़ काटना जैसा कार्य कर दिया



  1. ऑंखें चार होना मुहावरे का अर्थ है









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: A

    ' ऑंखें चार होना 'मुहावरे का अर्थ ' प्रेम होना ' है। वाक्य प्रयोग श्रीराम ने जानकी को उपवन में देखा और उनकी ऑंखें चार हो गई।