मुख्य पृष्ठ » सामान्य हिन्दी » मुहावरे » प्रश्न

Direction: निम्नलिखित प्रत्येक वाक्य में रेखांकित मुहावरे के सही अर्थ का चयन उसके निचे दिए गए विकल्पों में से कीजिए।

  1. राम अपने पिता की आर्थिक स्थिति से बेपरवाह था किन्तु जब उस अपने कर्त्तव्य का बोध हुआ तो उस पर घोड़ो पानी पड़ गया
    1. अपमानित होना
    2. निर्लज्ज होना
    3. हास्य पात्र बनना
    4. बहुत शर्मिंदा होना
सही विकल्प: D

राम अपने पिता की आर्थिक स्थिति से बेपरवाह था किन्तु जब उस अपने कर्त्तव्य का बोध हुआ तो उस पर घोड़ो पानी पड़ गया। इस मुहावरे का उपयुक्त अर्थ बहुत शर्मिंदा होना है।



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.