अपठित गधांश
Direction: गद्यांश को पढ़कर निम्नलिखित प्रश्नों में सबसे उचित विकल्प चुनिए।
मनु बहन ने पूरे दिन की डायरी लिखी, लेकिन एक जगह लिख दिया, "सफाई वगैराह कि। "
गाँधीजी प्रतिदिन डायरी पढ़ कर उस पर अपने हस्ताक्षर करते थे। आज की डायरी पर हस्ताक्षर करते हुए गाँधीजी ने लिखा "कातने की गति का हिसाब लिखा जाए। मन में आए हुए विचार लिखे जाएँ। जो-जो पढ़ा हो, उसकी टिप्पणी की जाए। 'वगैरह' का उपयोग नहीं होना चाहिए। डायरी में 'वगैरह' शब्द के लिए कोई स्थान नहीं हैं। "
जिसने जो पढ़ा हो वह लिखा जाए। ऐसा करने से पढ़ा हुआ कितना पच गया है, यह मालूम हो जाएगा। जो बातें हुई हो वे लिखी जाएँ। मनु ने अपनी गलती का अहसास किया और डायरी विधा की पवित्रता को समझा।
गाँधीजी ने पुनः मनु से कहा- "डायरी लिखना आसान कार्य नहीं है। यह इबादत करने जैसी विधा है। हमें शुद्ध व सच्चे रूप से प्रत्येक छोटी-बड़ी घटना को निष्पक्ष रूप में लिखना चाहिए चाहे कोई बात हमारे विरुद्ध ही क्यों ना जा रही हो। इससे हममें सच्चाई स्वीकार करने की शक्ति प्राप्त होगी। "
- मनु को अपनी किस गलती का अहसास हुआ ?
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
NA
सही विकल्प: C
मनु ने डायरी में ' वगैरह ' शब्द का प्रयोग किया था गाँधीजी की दृष्टि में ' वगैरह ' शब्द का कोई स्थान नहीं है।
Direction: कविता में पंक्तियाँ पढ़कर निम्नलिखित प्रश्नों में सबसे उचित विकल्प चुनिए।
जग-जीवन में जो चिर महान,
सौंदर्य पूर्ण औ सत्यप्राण,
मैं उसका प्रेमी बनूँ नाथ !
जिससे मानव हित हो सामान !
जिससे जीवन में मिले शक्ति
छूटे भय-संशय, अंध-भक्ति,
मैं वह प्रकाश बन सकूँ नाथ !
मिल जावे जिनमें अखिल व्यक्तित्व !
- कविता का मूल भाव क्या है ?
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
NA
सही विकल्प: A
उपर्युक्त कविता का मूल भाव ' कल्याण ' है।
- कवि ने कविता की पंक्तियोँ के अंत में विस्मयादिबोधक चिन्ह का प्रयोग क्यों किया है ?
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
NA
सही विकल्प: B
कवि ने कविता की पंक्तियोँ के अंत में विस्मयादिबोधक चिन्ह का प्रयोग कर अपनी इच्छा प्रकट कर रहा है।
- कविता के किस अंश में तर्कहीन अास्था का उल्लेख हुआ है ?
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
NA
सही विकल्प: A
कवि ' छूटे भय-संशय, अंध-भक्ति, ' अंश में तर्कहीन अास्था का उल्लेख करता है।
- कवि ने 'अखिल व्यक्ति' का प्रयोग क्यों किया है ?
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
NA
सही विकल्प: A
कवि ने 'अखिल व्यक्ति' के द्वारा समस्त विश्व के व्यक्तियों की बात करना चाहता है।