Direction: कविता में पंक्तियाँ पढ़कर निम्नलिखित प्रश्नों में सबसे उचित विकल्प चुनिए।
जग-जीवन में जो चिर महान,
सौंदर्य पूर्ण औ सत्यप्राण,
मैं उसका प्रेमी बनूँ नाथ !
जिससे मानव हित हो सामान !
जिससे जीवन में मिले शक्ति
छूटे भय-संशय, अंध-भक्ति,
मैं वह प्रकाश बन सकूँ नाथ !
मिल जावे जिनमें अखिल व्यक्तित्व !
-
कवि ने कविता की पंक्तियोँ के अंत में विस्मयादिबोधक चिन्ह का प्रयोग क्यों किया है ?
-
- कविता को तुकांत बनाने के लिए
- कवि अपनी इच्छा प्रकट कर रहा है
- इसमें कविता का सौंदर्य बढ़ता है
- पूर्ण विराम की लीक से हटने के लिए
- कविता को तुकांत बनाने के लिए
सही विकल्प: B
कवि ने कविता की पंक्तियोँ के अंत में विस्मयादिबोधक चिन्ह का प्रयोग कर अपनी इच्छा प्रकट कर रहा है।