अपठित गधांश


Direction: कविता में पंक्तियाँ पढ़कर निम्नलिखित प्रश्नों में सबसे उचित विकल्प चुनिए।
जग-जीवन में जो चिर महान,
सौंदर्य पूर्ण औ सत्यप्राण,
मैं उसका प्रेमी बनूँ नाथ !
जिससे मानव हित हो सामान !
जिससे जीवन में मिले शक्ति
छूटे भय-संशय, अंध-भक्ति,
मैं वह प्रकाश बन सकूँ नाथ !
मिल जावे जिनमें अखिल व्यक्तित्व !

  1. कवि कैसा प्रकाश बनना चाहता है ?









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: D

    कवि ऐसा प्रकाश बनना चाहता है जिसमें मनुष्य सभी भेदभाव भुलाकर एक हो जाते हैं।


  1. कवि ने 'चिर महान' किसे कहा है ?









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: D

    कवि ने कविता में 'चिर महान' शब्द का प्रयोग ' शक्ति ' के लिए किया है।



Direction: गद्यांश को पढ़कर निम्नलिखित प्रश्नों का सबसे उचित विकल्प चुनिए।
मैं जिस घर में रहती थी, वहाँ मेरी आदत बहुत सवेरे उठने की थी। एक दिन उतने सवेरे एक छोटा बच्चा, जो शायद डेढ़ साल से कम का होगा, मेरे कमरे में आया। मैंने सोचा कि वह शायद भूखा होगा और उससे पूछा कि वह कुछ खाना चाहता है ?उसने उत्तर दिया, "कीड़े। " मैंने आश्चर्य से कहा, ' कीड़े ? ' जब उसने देखा कि मेरी समझ में उसकी बात नहीं आ रही हो तो मेरी सहायता के लिए उसने एक और शब्द जोड़ा, ' अंडा। ' मैंने अपने मन में सोचा कि इतना सवेरे कुछ पीना चाहता है क्या ? यह आखिर कहना क्या चाह रहा है ? उसने फिर कहा, ' नीना, अंडे, कीड़े। ' अब मुझे पूरी बात समझ आ गई। एक दिन पहले उसकी बहन नीना कागज पर अंडे की शक्ल बनाकर उसमें रंग भर रही थी। इस बच्चे की इच्छा थी कि वह भी रंग भरे पर नीना ने उसे गुस्से में आकर भगा दिया। उसने नीना का विरोध नहीं किया और बड़े धैर्य और लगन के साथ मौके का इंतजार करता रहा। मैंने उसे क्रेयॉन का रंग दे दिया और उसका चेहरा खुशी से दमक उठा। उससे अंडे के आकार की रेखा नहीं खींची गई तो मैंने उसके लिए चित्र बना दिया। फिर उसने अपनी टेढ़ी-मेढ़ी लकीरों से उसमें रंग भरना शुरू कर दिया। उसकी बहन सीधी रेखाओं में रंग भर्ती थी, और उसने कीड़े की तरह लहरदार रेखाओं से रंग भरा।

  1. 'इतना सवेरे कुछ पीना चाहता है क्या ?' वाकई में 'कुछ' शब्द है









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: C

    जिस वाक्य में किसी बात का निश्चय नहीं हो पाये वहाँ अनिश्चयवाचक सर्वनाम होता है जैसे ' कुछ '। वाक्य 'इतना सवेरे कुछ पीना चाहता है क्या ?' वाकई में 'कुछ' शब्द है।


  1. 'उसका चेहरा खुशी से दमक उठा। 'वाक्य में रेखांकित अंश के स्थान पर कौन-सा मुहावरा आएगा ?









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: A

    'उसका चेहरा खुशी से दमक उठा। 'वाक्य में रेखांकित अंश के स्थान पर आये मुहावरा का अर्थ ' खिल उठा ' है।



  1. अनुच्छेद में मिश्रित वाक्य का उदाहरण है









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: A

    अनुच्छेद में मिश्रित वाक्य का उदाहरण निम्न है- उसने नीना का विरोध नहीं किया और बड़े धैर्य और लगन के साथ मौके का इंतजार करता रहा।