अपठित गधांश
Direction: नीचे दिये गये अनुच्छेद को पढ़िए और प्रश्न संख्या 12 से 17 तक के लिए सही विकल्प का चयन कीजिए :
सबसे महत्वपूर्ण बात इस प्रशिक्षण के दौरान सामने आयी- वह थी छात्रों तथा शिक्षकों के बीच परस्पर संबंध। हमने अध्यापकों को इस बात के लिए प्रोत्साहित किया था कि वे प्रत्येक छात्र की भावना की कद्र करें तथा यह देखें की छात्र क्या चाहता है। यदि एक बार छात्र शिक्षक से डरना बंद कर देता है तथा दोनों के बीच एक दोस्ताना रिश्ता कायम हो जाता है तो छात्र/छात्रा के लिए सीखना आनंददायक और आसान हो जाता है। शिक्षक की निकटता और उपस्थिति बहुत महत्वपूर्ण होती है, चाहे वह कक्षा में बैठकर हो या स्कूल के बाद खेल के मैदान में। इससे शिक्षक एवं छात्र एक-दूसरे के निकट आ जाते हैं तथा छात्र के संपूर्ण विकास में इसका बहुत योगदान होता है। दूसरा महत्वपूर्ण पहलू यह है कि शासकीय शिक्षकों के साथ भी एक रिश्ता बनाए रखना चाहिए क्योंकि समांतर शिक्षक के रहते नियमित शिक्षक प्रायः यह समझने लगते है की उनकी कोई आवश्यकता नहीं है। एक तरह से वे निश्चिंत हो जाते हैं तथा सारा काम समांतर शिक्षकों पर डाल देते हैं।
- शिक्षक विद्यालय के बाद बच्चों से रिश्ता बनाए रखता है :
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
NA
सही विकल्प: D
शिक्षक विद्यालय के बाद भी बच्चों से रिश्ता बनाये रखता है क्योंकि ऐसा करने से शिक्षक और बच्चों के बीच निकटता और विश्वास का रिश्ता बनता है जो बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक है।
- प्रत्येक छात्र / छात्रा की भावना की कद्र होती है :
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
NA
सही विकल्प: D
अध्यापकों द्वारा प्रत्येक छात्र-छात्रा की भावना की कद्र का पता इससे चलता है कि वे - उनकी बातों की ध्यान से सुनें या यह जानें कि वे क्या जानते हैं या उनका सम्मान करने से।
- बच्चों के सीखने में सबसे महत्वपूर्ण है :
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
NA
सही विकल्प: C
शिक्षक और बच्चों (छात्रों)के बिच मित्रवत् संबंध होने से बच्चें जल्दी सिखाते हैं।
Direction: नीचे दिए गए अनुच्छेद को पढ़िए और प्रश्न (6 से 11) तक के लिए सही विकल्प का चयन कीजिए :
मैंने कहा, आज आप केवल छमाही और सलाना परीक्षा लेते हैं। इसके बदले मासिक परीक्षा लेना शुरू कीजिए। यदि विद्यार्थी के लिए परीक्षा की कसौटी पर कसा जाना आवश्यक ही है तो परीक्षा का जितना विशेष परिचय उसे होगा, उसका त्रास उतना ही घटेगा। अति है दूसरे, कमजोर विद्यार्थियों को जगाने के लिए तथा उनकी कमजोरी का ठीक पता लगाने के लिए की जाए। तीसरे, जिन विद्यार्थियों को विश्वास हो कि वे अपने विषय को जानते हैं, उन्हें परीक्षा से मुक्त रखा जाए। विद्यार्थी स्वेच्छा से अपनी कमजोरी की जाँच के लिए परीक्षा दें और उन्हें समझा दिया जाए कि जो अपनी कमजोरी की जाँच नहीं करेगा, उसे कमजोरी दूर करने का मौका नहीं दिया जाएगा। परीक्षा उन्हीं विषयों की ली जाए जो परीक्षा द्वारा जाँचे जा सके हैं। बाकी विषयों को परीक्षा से मुक्त रखा जाए और परीक्षा का समय विद्यार्थियों को पाठ्य-पुस्तकें देखकर उत्तर देने की स्वतंत्रता भी दे दी जाए। हम उनसे कह दें कि जो चीज याद ना हो, उसे पुस्तक में देख लें और फिर जवाब दें। जो जबानी कह न सकें, वे किताब में से देख कर समझाएँ। जवाब देते समय विद्यार्थी पाठ्य-पुस्तक का कैसा उपयोग करता है इसी में तो उसकी परीक्षा है।
- 'कमजोर विद्यार्थियों को जगाने के लिए ' वाक्य में रेखांकित अंश का अर्थ है :
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
NA
सही विकल्प: D
कमजोर विद्यार्थियों को जगाने के लिए वाक्य में रेखांकित अंश का अर्थ है - कमजोर विद्यार्थियों को सावधान करना।
- लेखक के अनुसार विषयों की जाँच के लिए:
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
NA
सही विकल्प: A
छात्र की विषयों पर कैसी पकड़ एवं समझ है इसके जाँचने का एकमात्र साधन परीक्षा है।