-
एक बैंक 5% चक्रवृद्धि ब्याज , अर्धवार्षिक आधार पर देता है। एक ग्राहक वर्ष में 1 जनवरी तथा 1 जुलाई को रु 1600 प्रत्येक तिथि पर जमा करता है। वर्ष के अन्त में ,उसके द्वारा अर्जित किया गया ब्याज कितना है ?
-
- रु 120
- रु 121
- रु 123
- रु 122
- रु 119
सही विकल्प: B
जब 5% की दर से रु 1600 ( जोकि 1 जनवरी को जमा किए गए थे ) पर ब्याज अर्धवार्षिक जोड़ा जाता है। तब ,
∴ मिश्रधन A = P x [ 1 + R/100 ]n ( फार्मूला से )
मिश्रधन A = P [ 1 + ( R/2 )/100 ]2n
= 1600 x [ 1 + ( 5/2 )/100 ]2 x 1
= 1600 x [ 1 + 5/200 ]2 x 1
= 1600 x [ 1 + 1/40 ]2
शेष बचे आधे वर्ष पर जब 5% की दर से रु 1600 ( जोकि 1 जुलाई को जमा किए गए थे )पर ब्याज अर्धवार्षिक जोड़ा जाता है। तब ,
मिश्रधन A = P [ 1 + ( R/2 )/100 ]2n
= 1600 x [ 1 + ( 5/2 )/100 ]2 x 1/2
= 1600 x [ 1 + 5/200 ]1
= 1600 x [ 1 + 1/40 ]
अब , 1 वर्ष बाद कुल मिश्रधन = 1600 x [ 1 + 1/40 ]2 + 1600 x [ 1 + 1/40 ]
= 1600 x [ 41/40 ]2 + 1600 x [ 41/40 ]
= 1600 x [ 41/40 ] [ 41/40 + 1 ]
= 1600 x ( 41/40 ) x ( 81/40 ) = 41 x 81 = 3321
चक्रवृद्धि ब्याज CI = 3321 - 3200 = रु 121
अतः चक्रवृद्धि ब्याज CI = रु 121 होगा ।