- 
					 चक्रवृद्धि ब्याज की किसी वार्षिक प्रतिशत दर से कोई धनराशि 4 वर्ष में स्वयं की दोगुनी हो जाती है। उसी दर से , कितने वर्ष में वह स्वयं की 16 गुनी होगी ?
- 
                        - 16
- 20
- 10
- 8
 
सही विकल्प: A
माना मूल राशि = रु P      , A = रु  2P    , R = ?    , n = 4 वर्ष
∴   मिश्रधन  A = P x [ 1 + R/100 ]n      ( फार्मूला से )
⇒         2P = P x [ 1 + R/100 ]4
⇒         2P/P = [ 1 + R/100 ]4
⇒         2 =  [ 1 + R/100 ]4
⇒      [ 1 + R/100 ] = ( 2 )1/4   .......... ( 1 )
माना n वर्षों में मूल राशि स्वयं की 16 गुनी हो जाएगी। तब , 
  A = 16P   , 
⇒            16P = P x [ 1 + R/100 ]n
⇒            16P/P = [ 1 + R/100 ]n 
⇒            16 =  [ ( 2 )1/4 ]n           { समी ( 1 ) से ,  }
 ⇒         ( 2 )4 = [ ( 2 )n/4 ]      
दोनों ओर घातों की तुलना करने पर   , 
  ⇒     4 = n/4     ⇒   n = 4 x 4 = 16 वर्ष
वैकल्पिक विधि
  यहाँ ,   n1 = 4 वर्ष     ,  n2 = ?    , x = 2 गुनी   ,   y = 16 गुनी
∴     x1/n1 =  y1/n2        ( फार्मूला से  )
⇒      ( 2 )1/4 = ( 16 )1/n2  
  ⇒     ( 2 )1/4 = ( 2 )4/n2  
दोनों ओर घातों की तुलना करने पर  , 
  ⇒          1/4 = 4/n2   
⇒    n2 = 4 x 4 =  16 वर्ष 
अतः धनराशि  16 वर्ष में स्वयं की 16 गुनी होगी ।
 
	