मुख्य पृष्ठ » प्रतियोगी गणित » साधारण ब्याज » प्रश्न

प्रतियोगी गणित

  1. मोहन के पास रु 5000 हैं। उसन रु 2000 , 8% तथा रु 1400 , 10% पर उधार दिए। शेष धन को वह कितने प्रतिशत की दर से उधार दे , जिससे उसकी कुल आय 12% हो ?
    1. 18.75%
    2. 19%
    3. 17.75%
    4. 18%
सही विकल्प: A

मोहन की कुल आय = 5000 का 12% = 5000 x 12/100 = रु 600
मोहन को कुल प्राप्त आय = [ ( 2000 x 8 )/100 ] + [ ( 1400 x 10 )/100 ] = ( 160 + 140 ) = रु 300
अब शेष धन = 5000 - ( 2000 + 1400 ) = 5000 - 3400 = रु 1600
तथा शेष ब्याज = ( 600 - 300 ) = रु 300
∴ ब्याज दर = ( ब्याज /मूलधन ) x 100 %
= ( 300/1600 ) x 100 % = 75/4 = 18.75%
अतः ब्याज की दर = 18.75% होगी।



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.