-
' क ' अपनी मोटरकार बेचना चाहता है। ' ख ' उसे रु 110000 देने का प्रस्ताव रखता है तथा ' ग ' 6 माह बाद भुगतान रु 114000 देने का प्रस्ताव रखता है। ' क 'के लिए कौन -सा प्रस्ताव लाभप्रद है और कितने रूपए से , यदि ब्याज की दर 8% वार्षिक हो ?
-
- ' ख ' का रु 400 से
- ' ख ' का रु 1400 से
- दोनों का समान है
- ' ख ' का रु 500 से
सही विकल्प: A
चूँकि ख नकद भुगतान करता है।
6 माह की ब्याज दर = ( 8/2 ) % = 4% { ∴ ब्याज दर = 8% वार्षिक }
∴ SI = ( P x R x T )/100 फार्मूला से
6 माह बाद ब्याज = [ 110000 x 4 ]/100 = रु 4400
कुल देय राशि = ( 110000 + 4400 ) = रु 114400
6 माह बाद ' ख ' की राशि = रु 114400
6 माह बाद ' ग ' की राशि = रु 114000
अंतर = ( 114400 - 114000) = रु 400
अतः क के लिए ख का प्रस्ताव रु 400 से लाभप्रद है।